Mumbai , 31 अगस्त . मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल Mumbai के आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं. इस बीच, महाराष्ट्र सरकार के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने जरांगे से भावुक अपील की है.
Sunday को मनोज जरांगे का अनशन तीसरे दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन महाराष्ट्र सरकार के साथ उनकी बातचीत अब तक बेनतीजा रही है.
जरांगे ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है कि वह मराठा समुदाय के धैर्य की परीक्षा न ले. उनके समर्थन में हजारों लोग आजाद मैदान में जुटे हैं, जिससे माहौल में तनाव दिख रहा है.
उन्होंने कहा, “आप अपने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर अडिग हैं. हम आपसे यह नहीं कहेंगे कि आप अपना रुख बदलें, लेकिन समाज को आपके जैसे कार्यकर्ता और नेता की बेहद जरूरत है, इसलिए सबसे पहले आपको अपनी तबीयत का ख्याल रखना चाहिए.”
कदम ने कहा, “सर सलामत तो पगड़ी पचास. आपका स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी है. यह आंदोलन जरूर सफल होगा और इसे खत्म करने के लिए हमारी सरकार की ओर से सौ प्रतिशत सहयोग दिया जा रहा है.”
योगेश कदम ने यह भी याद दिलाया कि महायुती सरकार ने पहले भी मराठा समाज को न्याय दिलाया है. उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस के Chief Minister रहते हुए मराठा समाज को न्याय मिला. एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में भी न्याय मिला और आज भी हम उसी तरह सहयोग की भूमिका में हैं. सरकार मराठा समाज के साथ है और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.”
इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व मराठा नेता मनोज जरांगे कर रहे हैं. मराठा आंदोलन Sunday को तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है. मनोज जरांगे ने Friday को अनशन शुरू किया था. वे ओबीसी कोटे से मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग पर अड़े हैं.
–
एकेएस/वीसी
You may also like
हाथ` पैर कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गया है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय
पूर्वी अफगानिस्तान में Earthquake से 622 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल
सुंदरता` ही नहीं सेहत में भी चार चांद लगाती है बिंदी जानिए बिंदी लगाने के 6 बड़े फायदे
निक्की भाटी केस में नया मोड़, गांववालों ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, बहन कंचन पर शक
सरफराज खान की किस्मत ने दिया धोखा, दलीप ट्रॉफी से हुए इस वजह से बाहर