यरूशलम, 13 अक्टूबर . इजरायल और हमास के बीच बंधकों और कैदियों की अदला-बदली होगी. इजरायली समयानुसार बंधकों की रिहाई सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बीच इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि देश का सैन्य अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नेतन्याहू ने टेलीविजन पर दिए गए अपने संबोधन में शेष 20 बंधकों की नियोजित रिहाई को एक “ऐतिहासिक घटना” बताया. उन्होंने कहा, “हमने जहां भी लड़ाई लड़ी, हम जीते. लेकिन अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है.”
उन्होंने इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हुए चेतावनी दी, “हमारे कुछ दुश्मन फिर से संगठित होने की कोशिश कर रहे हैं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इजरायल के सामने अभी भी “बहुत बड़ी सुरक्षा चुनौतियां” हैं.
इससे पहले, इजरायल के सैन्य प्रमुख इयाल जमीर ने कहा कि देश ने हमास पर जीत हासिल कर ली है. यह जीत निरंतर सैन्य दबाव और कूटनीतिक प्रयासों के संयोजन से मिली है.
सैन्य प्रमुख जमीर ने आगे कहा कि ‘इजरायल एक कई-मोर्चे वाले युद्ध के बीच बना हुआ है. सेना एक ऐसी सुरक्षा वास्तविकता को आकार देने के लिए कार्रवाई जारी रखेगी जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि गाजा पट्टी अब इजरायल और उसके नागरिकों के लिए खतरा न बने. अपने अभियानों के माध्यम से, हम आने वाले वर्षों के लिए मध्य पूर्व और अपनी सुरक्षा रणनीति को नया रूप दे रहे हैं.’
बता दें, अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान के अनुसार इजरायल-हमास युद्धविराम Friday को लागू हो गया. वहीं दूसरी ओर मिस्र में Monday को गाजा शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
इस बैठक की अध्यक्षता अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के President फतह अल-सीसी करेंगे. इसके अलावा, अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप महज चार घंटे के लिए इजरायल के दौरे पर भी पहुंचेंगे.
–
केके/एएस
You may also like
एयरो इंजन, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य युद्धक उपकरणों पर रक्षा मंत्रालय ने खर्च किए 92,211.44 करोड़
Women's ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब कप्तानी के लिए हरमनप्रीत कौर को बर्खास्त करने की उठी मांग
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में सुनीं जनसमस्याएं, बोले- प्रशासनिक तंत्र को जनता के लिए संवेदनशील एवं जवाबदेह बनना होगा
गुजरात: पीएमजेवाई से लाभान्वित हो रहे सुरेंद्रनगर के लोग, लाभार्थी ने पीएम का जताया आभार
जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, अर्थराइटिस के मरीजों के लिए वरदान