भागलपुर, 18 मई . बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम बिहार पहुंची है और विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है. चुनाव आयुक्त विवेक जोशी अपनी टीम के साथ ईवीएम, वीवीपैट के साथ अन्य स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस बीच, भाजपा के विधायक ललन पासवान ने कहा कि कम मतदान को लेकर चिंता जताई.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी इसे लेकर सोचना पड़ेगा, अपने दायरे को समझना पड़ेगा. चुनाव आयोग केवल प्रशासनिक महकमे में उलझा रहता है. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण चुनाव कराने में फंसा रहता है. चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण मतदाता है. चुनाव आयोग की मतदाता तक कोई पहुंच नहीं है. मतदाताओं को मत के लिए चुनाव आयोग को जागरूकता अभियान चलाना चाहिए. उनको मतदाताओं को मत के अधिकार के विषय में बताना चाहिए. प्रजातंत्र में जनता के अधिकार को भी लोगों को बताना चाहिए. चुनाव आयोग को भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए. भाजपा इसके लिए प्रयास कर रही है.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम शनिवार को मोतिहारी पहुंची थी. भारत के चुनाव आयुक्त विवेक जोशी अपनी टीम के साथ मोतिहारी के वेयरहाउस पहुंचे थे, जहां उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट के साथ अन्य जगह का अवलोकन किया. आयुक्त विवेक जोशी के साथ मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात और तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. विभिन्न राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भी इस निरीक्षण में शामिल हुए.
जोशी ने इस दौरान मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के महत्व पर बल दिया. इससे पहले शुक्रवार को भारत के चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक की थी.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
Mitchell Owen के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL डेब्यू मैच में जीरो पर OUT हुआ BBL का स्टार
योगी सरकार की बड़ी पहल : 1990 से पहले के संपूर्ण राजस्व अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन की तैयारी
खेल मंत्री मांडविया ने भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए खेलो इंडिया के तहत वार्षिक कैलेंडर लॉन्च किया
विदेश मंत्री जयशंकर 19 से 24 मई तक नीदरलैंड, डेनमार्क, जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे
मथुरा में दामाद को जिंदा जलाने की घटना से मचा हड़कंप