अगली ख़बर
Newszop

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मुस्लिम नेताओं ने किया स्वागत, इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया जीत

Send Push

New Delhi, 15 सितंबर . वक्फ कानून पर Supreme court के अहम फैसले के बाद देशभर के मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस फैसले को गरीब, यतीम और वंचित मुसलमानों के हित में एक अहम कदम बताया है.

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “मैं इसे एक जीत के तौर पर देखता हूं. हम इस लड़ाई को संसद से सड़क तक लड़ रहे हैं. याचिकाकर्ता खुश हैं और Government की साजिश पर बड़े पैमाने पर रोक लगी है.”

उन्होंने कहा, “Government की नीयत पर सवाल उठे थे. उस षड्यंत्र को रोक दिया गया है. मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने यह लड़ाई लड़ी, लेकिन Government कैसे खुश हो सकती है? Government की साजिश का एक बड़ा हिस्सा रुक चुका है और अगर उसके बावजूद Government खुश होने का दावा करती है तो यह उसकी जिद के अलावा और कुछ नहीं है.”

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बयान जारी करते हुए कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम के संबंध में Supreme court ने अंतरिम आदेश दिया है. इस अंतरिम आदेश से हमें बड़ी राहत मिली है. हालांकि हमारी मांग पूरे कानून पर रोक लगाने की थी, फिर भी दी गई राहत पर्याप्त है. प्रयास जारी रहेंगे, क्योंकि अभी तक कोई अंतिम निर्देश जारी नहीं हुआ है.”

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, “मैं Supreme court के फैसले का स्वागत और सराहना करता हूं. हमें उम्मीद थी कि कोर्ट गरीब, कमजोर, लाचार, अनाथ, विधवा मुसलमानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला सुनाएगा. वक्फ कानून के लागू होने के बाद जिन अमीर लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, उन्हें हटाया जाएगा और इनका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मस्जिद, मदरसे और अनाथालय बनाने में किया जाएगा.”

अलीगढ़ के मौलाना चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने Supreme court के आदेश का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “Supreme court के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं. इस फैसले से मुसलमानों के गरीब, यतीम तबके को न्याय मिलेगा. वक्फ बोर्ड के लोगों ने मुस्लिम व गरीब तबके के लोगों के अधिकार छीन लिए थे, उनकी जमीनों पर लोग अवैध कब्जे कर रहे थे. अब उन लोगों को न्याय मिलेगा.”

बता दें कि Supreme court ने Monday को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के कुछ प्रावधानों पर रोक लगाई है. सीजेआई बी.आर. गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने वक्फ बनाने के लिए 5 साल तक इस्लाम का अभ्यास करने की अनिवार्यता वाले प्रावधान पर तब तक रोक लगा दी, जब तक कि संबंधित नियम नहीं बन जाते. इसके अलावा, अब कलेक्टर को प्रॉपर्टी विवाद पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं होगा.

अपने अंतरिम आदेश में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि राज्य वक्फ बोर्डों में तीन से अधिक गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होने चाहिए, जबकि केंद्रीय वक्फ बोर्ड में चार से अधिक गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होंगे.

डीसीएच/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें