Patna, 14 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनावके मद्देनजर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
इस लिस्ट में ओम प्रकाश राजभर, अरुण राजभर, सालिक यादव, बलिराज राजभर, संतोष पांडेय, रजनीश श्रीवास्तव, शशि भूषण प्रसाद, विनोद राजभर, उदय नारायण राजभर, अंजली राजभर, शशि भूषण भारती, उपेंद्र राजवंशी, हरेंद्र राजभर, गुड्डू राजवंशी, संजय कुशवाहा, बेदी राम, रामानंद बौद्ध, विच्छेलाल राजभर और रितेश राम को शामिल किया है.
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश Government के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य से पार्टी के शीर्ष नेताओं को चुनावी मैदान में उतरने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में पार्टी द्वारा बिहार निर्वाचन विभाग से विधिवत अनुमति भी मांगी गई है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने बिहार चुनाव अभियान की कमान संभाल रखी है. वे लगातार बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और संगठन को सशक्त बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. बिहार में पार्टी की रणनीति और प्रत्याशियों के चयन को लेकर डॉ. अरविंद राजभर ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा एवं रणनीतिक बैठकें कीं.
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह, शशि भूषण प्रसाद, रितेश राम, उदय नारायण राजभर आदि मौजूद रहे.
सूत्रों के अनुसार, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कल अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने जा रही है. यह सूची बिहार की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी की मजबूत उपस्थिति और जनता के बीच बढ़ते जनाधार को प्रतिबिंबित करेगी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का लक्ष्य बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय, समान अवसर और सर्वसमावेशी विकास के एजेंडे को मजबूत करना है.
–आईएनएएस
एमएस/वीसी
You may also like
7 बार MLA, 2 बार CM, और एक बार सिर्फ 6 दिन के लिए... गोवा ने आज अपना एक बड़ा नेता खो दिया
तमिलनाडु में भारी बारिश: 12 जिलों के लिए अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज ओरछा में श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन करेंगे, सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री आज चंपावत में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में करेंगे प्रतिभाग
जैसलमेर बस अग्निकांड: 20 लोगों की मौत, घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे CM भजनलाल शर्मा