New Delhi/Patna, 29 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने Prime Minister को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने India और बिहार के हर उस गरीब का खुलेआम अपमान किया है, जिसने Prime Minister Narendra Modi को वोट दिया.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी ‘अपराधी’ की तरह बोलते हैं. राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है.”
प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे Prime Minister Narendra Modi को लेकर टिप्पणी कर रहे थे.
सांसद राहुल गांधी Wednesday को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जनता से कहा, “अगर आप लोग Prime Minister से कहेंगे कि वोट के लिए ऐसा ड्रामा करो, वे कर देंगे. आप चुनाव तक उनसे कुछ भी करा सकते हैं. चुनाव के बाद Prime Minister आपको दिखाई नहीं देंगे.”
उन्होंने दिल्ली छठ पर्व को लेकर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, “Prime Minister ड्रामा कर रहे हैं कि मैं यमुना में नहाया हूं. वहां कोई यमुना नहीं, तालाब है. वे अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे. उनको यमुना और छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए.”
राहुल गांधी ने कहा, “बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है. ये आपकी सच्चाई है. नीतीश कुमार 20 साल से यहां Government चला रहे हैं. वह खुद को अति पिछड़ा बताते हैं. मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है. क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए. हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो.”
–
डीसीएच/वीसी
You may also like

बिहार चुनाव में मिथिला की सांस्कृतिक पहचान का 'भावनात्मक कनेक्ट' के लिए इस्तेमाल कर रहीं पार्टियां

सूडान में ऐसा क्या है जो UAE करना चाहता है कब्जा, करा दिया ईसाइयों का नरसंहार, हर तरफ बिखरीं लाशें

झारखंडः चतरा में अपराध की योजना बनाते राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

मिलˈ गई सख्त खोल से नारियल को सेकेंड में निकालने की आसान ट्रिक, बिना चाकू के ऐसे निकलेगा Coconut बाहर﹒

India Electricity Capacity: क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी... इस क्षेत्र में भारत ने हासिल की दो-दो उपलब्धियां, दिखाया दुनिया को अपना दम




