New Delhi, 24 अक्टूबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के एक विज्ञापन को देखकर इतना भड़क उठे कि उसके साथ ट्रेड पर जारी बातचीत पर तत्काल रोक लगा दी है. अमेरिकी President ट्रंप ने social media प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इसकी जानकारी दी.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने अभी घोषणा की है कि कनाडा ने धोखाधड़ी से एक विज्ञापन का इस्तेमाल किया है, जो कि फेक है. इस विज्ञापन में रोनाल्ड रीगन टैरिफ के बारे में नकारात्मक बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह विज्ञापन 75,000,000 डॉलर का था.”
उन्होंने लिखा, “ऐसा सिर्फ अमेरिकी Supreme court और अन्य अदालतों के फैसलों में दखल देने के लिए किया गया. टैरिफ अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. उनके इस घटिया हरकत के आधार पर, कनाडा के साथ सभी व्यापारिक वार्ताएं समाप्त की जाती हैं. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद.”
इस विज्ञापन की वजह से अमेरिका और कनाडा के बीच फिर से विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. इससे पहले अमेरिकी President ट्रंप और कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के बीच भी तनाव बढ़ता नजर आया था.
कनाडा के ओंटारियो प्रांत की Government की फंडिंग पर विज्ञापन को रिलीज किया गया. इस विज्ञापन में अमेरिका के पूर्व President रोनाल्ड रीगन के 1987 के एक भाषण के ऑडियो का इस्तेमाल किया गया.
इसे लेकर रीगन फाउंडेशन की तरफ से कहा गया है कि पूर्व President के भाषण के इस्तेमाल के लिए उनसे अनुमति नहीं ली गई थी. फाउंडेशन ने आरोप लगाया कि इसे भ्रामक तरीके से एडिट किया गया है, इसलिए वे कानूनी कार्रवाई के बारे में सोच रहे हैं.
जिस ऑडियो क्लिप को लेकर इतना बवाल मचा है, उसमें पूर्व President रीगन टैरिफ का जिक्र करते हुए कहते हैं कि टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कमजोर करते हैं, नौकरियां छीनते हैं और उपभोक्ता पर बोझ डालते हैं.
इस ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल करके कनाडा ने जो विज्ञापन निकाला, उसमें ट्रंप के टैरिफ का विरोध है. कनाडा ने दावा किया कि ट्रंप का 25-35 फीसदी टैरिफ आर्थिक आत्महत्या है, जो कनाडा-अमेरिका व्यापार को नुकसान पहुंचाएगा.
अमेरिकी President ने कनाडा पर 35 फीसदी आयात शुल्क लागू किया है. इसके साथ ही अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते के तहत इसमें कुछ वस्तुओं पर छूट भी दी गई. वहीं, मेटल और ऑटोमोबाइल सेक्टरों पर अलग-अलग टैरिफ लागू है.
–
केके/एबीएम
You may also like

सोने की कीमत बढ़ेगी, डॉलर कमजोर होगा... इस दिग्गज ने दी चेतावनी, कहा- दुनिया में मच सकती है हलचल

हिमाचल में सरकारी स्कूल का नशेड़ी टीचर सस्पेंड, रोज शराब पीकर आता था स्कूल, SDM ने छापा मारा तो भी नशे में मिला

SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ मेंस का रिजल्ट कब तक आएगा? कहां ओर कैसे मिलेगा स्कोरकार्ड

कनाडा का एक विज्ञापन क्यों ट्रंप को अखर गया? व्यापार के लिए पीएम मार्क कार्नी ने लिया यूटर्न

Amla Navami Muhurat : आंवला नवमी पर कब करें पूजन और परिक्रमा, जानें सम्पूर्ण पूजा विधि




