New Delhi, 28 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा और टीवी का फेमस चेहरा मोनालिसा social media क्वीन हैं और अपने लुक्स से फैंस का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं.
एक्ट्रेस नवरात्रि फेस्टिवल में रोजाना एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटोज पोस्ट कर रही हैं और अब उनके स्टाइलिश लहंगे ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
मोनालिसा ने अपना social media अपडेट किया है, जिसमें वो लाइट ब्लू कलर के ट्रेडिशनल लहंगे में दिख रही हैं. एक्ट्रेस के लहंगे पर हैवी वर्क भी है और लहंगे की चोली पूरी एंब्रॉयडरी से भरी है. एक्ट्रेस के लहंगे पर मोती और जरी का काम है, जिसने लहंगे की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है.
अपने लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए मोनालिसा ने पर्ल का चोकर सेट भी पहना है और मिनिमल मेकअप लिया है. फोटोज में एक्ट्रेस माता रानी के कीर्तन में नजर आ रही हैं. पीछे और बहुत सारी महिलाएं हैं, जो भजन कर रही हैं. एक्ट्रेस भी मां भवानी की आराधना में डूबी दिख रही हैं.
फैंस भी मोनालिसा के पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भोजपुरी की सबसे खूबसूरत और प्यारी Actress आप ही हैं.”
दूसरे यूजर ने लिखा, “वाऊ…नवरात्रि में आपका हर लुक एक से बढ़कर एक है.”
इससे पहले एक्ट्रेस ने एक डांस वीडियो social media पर पोस्ट किया था, जिसमें वे पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस के गाने ‘खंड लगदी’ पर ठुमके लगा रही थीं. एक्ट्रेस ने पंजाबी गाने के साथ पूरा गीद्दा किया और शहनाज गिल की तरह एक-एक डांस स्टेप को फॉलो किया. फैंस ने भी एक्ट्रेस के डांस वीडियो की खूब तारीफ की थी.
अगर काम की बात करें तो फिलहाल एक्ट्रेस लाइव शोज और इवेंट में देखी जा रही हैं. उन्हें आखिरी बार सीरियल शमशान चंपा में देखा गया था. शमशान चंपा एक सुपर नेचुरल टीवी शो था, जिसे शेमारु टीवी पर टेलीकास्ट किया था. इस सीरियल के साथ एपिसोड यूट्यूब पर मिल जाएंगे.
–
पीएस/डीकेपी
You may also like
MKSY : बेटियों के लिए खास है यह सरकारी स्कीम, मिलेगी ₹25,000 की आर्थिक मदद, ऐसे करें अप्लाई
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ख़िलाफ़ जड़ा शतक, लगाई छक्के चौकों की झड़ी
DA Hike For Central Govt Employees: दिवाली से पहले मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, डीए और डीआर में इतने फीसदी बढ़ोतरी की
गांधी व शास्त्री की जयंती की पूर्व बेला कर क्रॉस कंट्री दौड़
कन्या पूजन के साथ हुआ नवरात्र साधना का परायण