New Delhi, 10 अक्टूबर . पूर्व भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी और सेवानिवृत्त उच्चायुक्त वीना सीकरी ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के India दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया है.
उन्होंने कहा कि India और अफगानिस्तान के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक रिश्ते हैं. अफगानिस्तान India का पड़ोसी देश है और दोनों देशों के बीच संबंध हमेशा से मधुर रहे हैं. अफगान नागरिक India में शिक्षा, व्यापार और पर्यटन के लिए आते रहे हैं.
तालिबान के 2021 में दोबारा सत्ता में आने के बाद वैश्विक समुदाय ने अफगानिस्तान के साथ राजनयिक संबंध सीमित कर दिए, लेकिन India ने हमेशा अफगान जनता की मदद की है. हाल ही में आए भूकंप के बाद India ने सबसे पहले राहत सामग्री भेजकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. रूस ही एकमात्र देश है जिसने तालिबान Government को मान्यता दी है, जबकि India ने मानवीय सहायता पर ध्यान केंद्रित रखा है.
सीकरी ने कहा कि India की विदेश नीति अपने राष्ट्रीय हितों पर आधारित है. अफगानिस्तान के साथ संबंधों को फिर से मजबूत करने का निर्णय India के हितों और क्षेत्रीय स्थिरता को ध्यान में रखकर लिया गया है. आज की तारीख में जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री India के दौरे पर हैं तो Pakistan अफगानिस्तान पर बम गिरा रहा है, अब वहां के लोग समझ रहे होंगे कि हमारा मित्र Pakistan है या फिर हिंदुस्तान.
आतंकवाद पर चर्चा करते हुए वीना सीकरी ने जोर दिया कि India और अफगानिस्तान के बीच इस मुद्दे पर गहन बातचीत हुई होगी. India ने स्पष्ट किया होगा कि वह नहीं चाहता कि अफगानिस्तान की धरती से India के खिलाफ आतंकी गतिविधियां संचालित हों. Pakistan और अफगानिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों द्वारा India के खिलाफ साजिशें रची जाती हैं, जिन्हें रोकना दोनों देशों के लिए जरूरी है.
उन्होंने कहा कि भारत-अफगानिस्तान संबंधों का मजबूत होना आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा. यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को नई दिशा देगा और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स