कोलकाता, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने छात्रावास भोजनशालाओं में शाकाहारी और मांसाहारी छात्रों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था के आदेश को वापस ले लिया है. संस्थान ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी छात्र को उसकी खानपान की पसंद के आधार पर अलग नहीं किया जा सकता.
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को बताया कि जैसे ही इस फैसले की जानकारी उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, इसे तत्काल रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा, “भोजनशालाओं में छात्रों को खानपान की आदतों के आधार पर अलग बैठाने का कोई औचित्य नहीं है. इस संबंध में लगे सभी साइनबोर्ड तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं.”
गौरतलब है कि 16 अगस्त को बी.आर. अंबेडकर छात्रावास में एक नोटिस जारी कर शाकाहारी और मांसाहारी छात्रों के लिए अलग सीटें तय की गई थीं. इसके बाद छात्रों और पूर्व छात्रों ने इसका कड़ा विरोध किया और इसे विभाजनकारी बताया.
आलोचनाओं के बाद संस्थान ने 8 सितम्बर को नया निर्देश जारी किया. इसमें कहा गया कि भोजन की तैयारी और परोसने के स्तर पर शाकाहारी, मांसाहारी या जैन भोजन के लिए अलग व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन बैठने की व्यवस्था में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए.
संस्थान के निदेशक ने दोहराया कि भोजनशालाओं में किसी भी परिस्थिति में इस तरह का विभाजन स्वीकार्य नहीं है और सभी छात्रावासों में नए आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
You may also like
वैशाली में एक वकील के घर पर NIA ने छापा मारा है। यह छापा AK-47 मिलने के मामले से जुड़ा है। NIA ने वहां से हथियार और पैसे जब्त किए हैं। NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी। यह एजेंसी देश की सुरक्षा से जुड़े बड़े मामलों की जांच करती है। वकील के घर से कई तरह के हथियार मिले हैं। साथ ही, भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है। यह मामला काफी गंभीर है। NIA इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। NIA की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग इस घटना के बारे में जानना चाहते हैं। NIA ने अभी तक इस मामले में और कोई जानकारी नहीं दी है। आगे की जांच जारी है।
Google के फोल्डेबल फोन की बिक्री भारत में शुरू, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा प्रीमियम फोन
पेट निकलने का ना करें इंतजार, पतले दिखने वाले लोग अंदर से हो सकते हैं मोटे, 1 लक्षण दिखते ही भागने लगें
न्यायिक सेवा और वकील के रूप में सात साल का है अनुभव तो जिला जज के लिए कर सकते हैं अप्लाई... सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Lucky zodiac signs: गुरुवार को रेवती नक्षत्र का प्रभाव; जानें शुभ मुहूर्त, इन राशियों पर होगी बृहस्पति की कृपा