गुस्से में इंसान कभी-कबार कुछ ऐसे कदम उठा लेता है, जिससे उसकी जान पर भी बन आती है. ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के जौनपुर से. यहां तीन बच्चों की मां को जब ससुर ने डांटा तो वो इस बात को दिल पर ले गई. ससुर की डांट से बौखलाई बहू ने चाऊमीन में जहर मिलाया. फिर तीनों बच्चों के साथ मिलकर उसे खा लिया. इससे एक बच्चे की जान चली गई. बाकी जिंदगी जी जंग लड़ रहे हैं.
घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद गांव की है. यहां रहने वाले रामचंदर कनौजिया चौकीदारी का काम करते हैं. सोमवार दोपहर के समय उनकी बहू 27 वर्षीय सविता पत्नी दीपचंद अपने बच्चों को डांट रही थी. इस पर रामचंदर ने सविता को फटकार लगा दी. सविता को यह बात नागवार गुजरी. उसने अपने तीनों बच्चों आठ वर्षीय सत्या, छह वर्षीय शिवम और आठ माह के बेटे शिवांश को चाऊमीन में कीटनाशक मिलाकर खिला दिया. फिर खुद भी उसी चाऊमीन को खा गई.
6 वर्षीय बेटे शिवम की हो गई मौत
थोड़ी ही देर बाद चारों की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में गांव के लोगों सभी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां से शिवम की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अन्य दोनों बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में ही चल रहा है. जबकि सविता को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
विवाहिता के भाई ने लगाए आरोप
सविता के भाई विनय का आरोप है कि घर में पारिवारिक विवाद की वजह से उसकी बहन ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार ससुर के डांटने पर बहू ने यह कदम उठाया. मामले की जांच की जा रही है. सविता का पति दीपचंद बेंगलुरु में रहता है. वह घर के लिए निकल चुका है. पुलिस ने कहा- ससुर से पूछताछ की जा रही है. बहू की हालत ठीक होने पर उसके भी बयान लिए जाएंगे.
You may also like
उज्जैन में शनिचरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दान-पुण्य कर कमा रहे लाभ
उत्तराखंडः चमोली के थराली में टुनरी गदेरे में आई बाढ़ से तबाही, तहसील परिसर समेत कई घरों में भरा मलबा, दो लापता
BJP: शाह का बड़ा बयान, जेल जाने के बाद केजरीवाल ने दे दिया होता इस्तीफा तो नहीं पड़ती इस बिल की जरूरत
भिवानी में स्कूल शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया, सीबीआई मामले की जांच करेगी
राजस्थान में बारिश का तांडव! 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में अलर्ट, राहत कार्यों के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा