खगड़िया :बिहार में चुनावी हलचल के बीच राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुरेंद्र यादव के एक बयान पर विवाद बढ़ गया है। दरअसल सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा है कि विधवा महिलाएं अपशगुन होती हैं और उन्हें कोई शुभ काम में नहीं बुलाता।
सुरेंद्र यादव के इस बयान पर JDU की महिला नेत्री भड़क गई हैं।
जदयू की महिला नेत्री ने राजद सांसद सुरेंद्र यादव पर बेलागंज से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए खगड़िया जदयू की जिला महासचिव पार्वती देवी ने कहा कि राजद नेता ने जिस तरह जदयू की महिला प्रत्याशी के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की है वह सिर्फ एक प्रत्याशी का नहीं, सम्पूर्ण महिला समाज का अपमान है।
खगड़िया जदयू की जिला महासचिव पार्वती देवी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी से सवाल करते हुए कहा कि क्या वे राजद सांसद के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? साथ ही पार्वती देवी ने कहा कि सुरेंद्र यादव ने ऐसी महिला के खिलाफ बयान दिया है जिनकी मांग का सिंदूर उजड़ गया है। ऐसे घृणित बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।
सुरेंद्र यादव ने क्या बोला…
आपको बता दें कि जहानाबाद से राजद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथित तौर से राजद सांसद पर विधवा महिलाओं को लेकर टिप्पणी करने के आरोप लग रहे हैं। इस कथित वीडियो में राजद सांसद कहते हैं, ‘विधवा महिला अपशगुन होती है। हिंदू धर्म में शुभ कार्य में उन्हें नहीं बुलाया जाता है, खासकर हमारी जाति में ऐसा ही होता है। विधवा महिल को कोई शुभ कार्य में निमंत्रण नहीं देता है।’
You may also like

इंडियन आर्मी से बौखलाई 'आतंकिस्तान' की सेना! क्या भारत के इस मामूली काम से सहम गया पाकिस्तान

जब प्रधानमंत्री मोदी हमारे साथ हों तो कुछ भी असंभव नहीं : सीएम सरमा

शी चिनफिंग ने जमैका के गवर्नर को संवेदना संदेश भेजा

Bihar Election First Phase District Wise: पहले चरण में किस जिले की किस सीट पर वोटिंग, एक-एक विधानसभा क्षेत्र का नाम जानें

आईआईटी बॉम्बे के शोधार्थियों ने डायबिटीज के खतरे से आगाह करने वाले ब्लड मार्कर्स को ढूंढ निकाला





