आज के समय में बाइक या कार खरीदना पहले से कहीं आसान हो गया है. अब ग्राहकों को पूरी रकम एक साथ देने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि फाइनेंस सुविधा ने यह काम आसान बना दिया है. लोग कुछ हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में देकर बाइक को घर ला सकते हैं और बाकी राशि बैंक लोन के जरिए चुका सकते हैं. इससे हर महीने तय रकम ईएमआई के रूप में अदा करनी होती है. अगर आप बजाज पल्सर 150 खरीदने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट करने पर हर महीने कितनी EMI देनी होगी.
सबसे पहले कीमत जान लेंबजाज कंपनी की लोकप्रिय Pulsar 150 दो वेरिएंट्स में आती है. सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क. नोएडा में इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.05 लाख है, जबकि ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत करीब ₹1.12 लाख रखी गई है. यहां हम इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल समझेंगे, जिसका एक्स-शोरूम प्राइस ₹1,05,144 रुपये है. इस पर RTO चार्ज ₹10,514 और इंश्योरेंस ₹6,547 जोड़ने के बाद बाइक की ऑन-रोड कीमत ₹1,22,205 रुपये बनती है.
EMI कितनी देनी होगी?अगर आप इस बाइक को ₹10,000 डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं, तो बाकी के ₹1,12,205 रुपये बैंक से लोन के रूप में लेने होंगे. मान लीजिए, बैंक आपको 5 साल (60 महीने) के लिए लोन देता है और ब्याज दर 10% है, तो आपकी मासिक किस्त ₹2,384 रुपये बनेगी. इस दौरान आप बैंक को कुल ₹30,836 रुपये ब्याज के रूप में देंगे. इस तरह आपकी बाइक की कुल लागत ₹1,53,041 रुपये हो जाएगी.
बजाज पल्सर 150 की खासियतेंबजाज पल्सर 150 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली और भरोसेमंद मोटरसाइकलों में से एक है. यह बाइक खास तौर पर यंग राइडर्स की पसंद बनी हुई है. इसमें 149.5cc का 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व ट्विन स्पार्क इंजन दिया है जो 14 पीए का पावर जनरेट करता है. सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक, साथ ही सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. बाइक में LED टेल लाइट, DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं.
You may also like
SMS fire tragedy: भजनलाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख मुआवजा
जाके बाप के साथ ऑटो चला... जब गालियों पर मोहम्मद सिराज के लिए महागुरु बन गए एमएस धोनी, ये एक लाइन का मेसेज
IND A vs AUS A 2025: 'इधर उधर से कोई इन्फेक्शन आ गया होगा' – राजीव शुक्ला ने फूड पॉइजनिंग के दावों को किया खारिज
राकेश किशोर का विवादास्पद बयान: CJI पर जूता फेंकने का कोई पछतावा नहीं
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो` संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी