सोशल मीडिया पर पति पत्नी के वीडियोज खुब देखने को मिलते रहते हैं. कुछ पति पत्नी के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर विश्वास नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो काफी फनी भी होते हैं.
एक ऐसा ही फनी मजेदार वीडियो आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल का नोकझोंक वाला सीन देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो खुब शेयर किया जा रहा है.
पत्नी को लेकर चला जाता है पति
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पत्नि लड़ते हुए घर छोड़कर जा रही होती है. इस दौरान पति आता है कहता है कि अभी कहीं नहीं जाना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी सुटकेस लेकर अपने मायके के लिए जा रही होती है. पति कहता है कि अभी नहीं, सर्दी है. दोनों के बीच काफी क्यूट केमेस्ट्री देखने को मिलती है. युवक अपनी पत्नी को बाहों में भरकर कमरे के अंदर लेकर चला जाता है. ये फनी वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि सच में भाई ने सही समय पर समझौता कर लिया नहीं तो इस सर्दी में लंका लग जाती.
एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी हो, आपको सीधे माफी मांग लेनी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि सही समय पर फैसला लिया गया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन दिए हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ने काफी समझदारी से फैसला लिया है. इस मौसम में कोई भी कॉप्रोमाइज नहीं चाहिए. अगर गलती आपकी भी हो तो कोई दिक्कत नहीं है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसी लड़ाई तो आम बात है.
You may also like
VIDEO: 'अपने भाई को तो मैं ही पिलाऊंगा पानी' - विराट कोहली के साथ नजर आने पर ट्रोल हुए स्वस्तिक चिकारा का दमदार जवाब
OMG! यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती हैं दर्दनाक सजा. काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज ⤙
Super Earths Are Common Beyond Our Solar System, New Study Reveals
भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित किया
Akshaya Tritiya 2025: PhonePe और Paytm से खरीदें डिजिटल सोना, कंपनियां लेकर आईं ढेर सारे ऑफर