Maruti Suzuki Victoris को पिछले महीने सितंबर में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है, इस एसयूवी को लॉन्च हुए अभी ज्यादा वक्त गुजरा भी नहीं था कि इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. कंपनी ने इस एसयूवी के कुछ टॉप वेरिएंट की कीमतों में इजाफा किया है, अब इस मिड साइज एसयूवी का ZXi+ (O) 6 स्पीड मैनुअल और ZXi+ (O) 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदना महंगा पड़ेगा.
Gaadiwaadi के मुताबिक, मारुति सुजुकी की इस लेटेस्ट एसयूवी के दोनों ही वेरिएंट्स 15 हजार रुपए महंगे हो गए हैं. मारुति सुजुकी विक्टोरिस के कुल 6 वेरिएंट्स हैं जिनमें माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन्स शामिल हैं.
Maruti Suzuki Victoris Price in Indiaविक्टोरिस को मारुति के एरिना डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जा रहा है. कीमत में संशोधन के बाद अब इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए से 19.99 लाख रुपए तक है. लॉन्च के कुछ ही हफ्तों में भारत में इस एसयूवी की 25,000 से ज्यादा बुकिंग हो गई है. इस कीमत में आकर्षण के मामले में ये गाड़ी ग्रैंड विटारा के बराबर है. विक्टोरिस दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है, इस कार को 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Maruti Suzuki Victoris Mileageइस गाड़ी का स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट एक लीटर में 21 किलोमीटर तक जबकि हाइब्रिड eCVT वेरिएंट एक लीटर में 28.65 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. वहीं, इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट की सबसे खास बात यह है कि इस वेरिएंट में सीएनजी टैंक के साथ फुल बूट स्पेस मिलता है.
Maruti Suzuki Victoris Featuresफीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जेस्चर कंट्रोल पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, लेवल 2 ADAS, डॉल्बी एटमॉस 5.1 के साथ 8 स्पीकर ऑडियो और 8वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसी खूबियां मिलती हैं.
You may also like
मैथिली ठाकुर ने छठ पर्व से पहले भक्ति गीत 'छठ की महिमा' किया रिलीज
बेन करन का शतक, जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर बनाई 232 रन की बढ़त
महागठबंधन फटी हुई छतरी, सहारे से जो उड़ेगा वो गिरेगा: मुख्तार अब्बास नकवी –
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए व्यवस्था का किया आकलन
बिहार के वैसे विधानसभा सीटों की कहानी जहां जीत हार का अंतर रहा कम! जानिए राजनीतिक पार्टियों की सियासी चालबाजी