नई दिल्ली: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज भारी गिरावट दिख रही है। बीएसई पर कंपनी का शेयर करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 655.30 रुपये पर आ गया। खबर आई है कि टाटा मोटर्स की ब्रिटेन स्थित कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) को एक साइबर हमले के कारण 2 बिलियन पाउंड यानी करीब 2,38,61,66,00,000 रुपये का नुकसान हो सकता है। यह नुकसान पिछले वित्तीय वर्ष में JLR के पूरे टैक्स के बाद मुनाफे से भी ज्यादा हो सकता है।
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेएलआर पर साइबर हमला हुआ है। इस हमले के कारण JLR को अपने कई कारखानों में उत्पादन रोकना पड़ा। खास बात यह है कि JLR ने इस तरह के किसी भी घटना के लिए बीमा नहीं कराया था। इस वजह से कंपनी पर वित्तीय दबाव और बढ़ गया है। उत्पादन को पहले 24 सितंबर तक रोका गया था, फिर इसे 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया। इससे कंपनी का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कितना नुकसान
टाटा मोटर्स ने अभी तक नुकसान की सही रकम की पुष्टि नहीं की है। लेकिन खबरों के अनुसार कंपनी को हर हफ्ते लगभग 50 मिलियन पाउंड या 68 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है। JLR के 33,000 कर्मचारियों को समस्या हल होने तक घर पर रहने के लिए कहा गया है। यह नुकसान बहुत बड़ा है क्योंकि JLR का टाटा मोटर्स के कारोबार में बहुत बड़ा योगदान है। यह कंपनी के कुल रेवेन्यू का लगभग 70% हिस्सा है। JLR ने FY25 में टैक्स के बाद 1.8 बिलियन पाउंड का मुनाफा कमाया था। इसका मतलब है कि 2 बिलियन पाउंड का अनुमानित नुकसान पूरे साल की कमाई को खत्म कर सकता है या उससे भी ज्यादा हो सकता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि JLR ने घटना से पहले साइबर बीमा पॉलिसी को अंतिम रूप नहीं दिया था। कहा जा रहा है कि यह पॉलिसी लॉकटन नाम की एक कंपनी करा रही थी, जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वतंत्र बीमा ब्रोकरेज फर्म है। लेकिन यह पॉलिसी पूरी नहीं हो पाई थी। बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयर BSE पर 2.7% गिरकर 682.75 रुपये पर बंद हुए थे। 11.30 बजे यह 2.87% गिरावट के साथ 663.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
You may also like
नकली बायो उर्वरक बेचने वाली इकाइयों पर किरोड़ीलाल मीणा का एक्शन, कबत किये 64 हजार बैग
आयड़ नदी में बहे युवक का शव 25 दिन बाद मिला, प्रतापनगर के रवि वाल्मीकि के रूप में हुई शिनाख्त
PM मोदी की क्रिकेट पोस्ट पर कांग्रेस का हमला, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं – शहीदों की तुलना खिलाड़ियों से करना शर्मनाक
नवरात्रि 2025: दुर्गा अष्टमी और संधि पूजा का महत्व
कर्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला बच्चों के अपने वतन लौटी