UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि कुछ जिले अभी भी दिन के समय सबसे गर्म बने हुए हैं. IMD ने चेतावनी दी है कि अगले 6 से 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और उससे सटे मध्य भारत में रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की और कमी आएगी.
यूपी का सबसे गर्म औरसबसे ठंडा जिला
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिला है. यूपी में दिन के समय का अधिकतम तापमान बहराइच में 30.4°C दर्ज किया गया है. यानी बहराइच में अभी भी दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 11.0°C दर्ज किया गया. ये सामान्य से 4.1°C कम कम रहा.
1.बाराबंकी 11.0 (-4.1)
2.आगरा 11.5 (-3.1)
3.कानपुर नगर 11.7 (-2.3)
4. प्रयागराज 12.0 (-3.9)
5.बुलंदशहर 12.0 (NA)
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
1.बहराइच 30.4 (0.5)
2.कानपुर IAF 30.2 (NA)
3. वाराणसी BHU 30.1 (-0.3)
4.गोरखपुर 29.8 (-0.8)
5.हरदोई 29.6 (0.2)
ठंड को लेकर IMD ने दिया ये अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर तेज हुई बर्फबारी के कारण उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में बर्फीली हवाओं का असर शुरू हो गया है.अगले 6-7 दिनों के दौरान, उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत (जिसमें पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश भी शामिल है) में रात का तापमान सामान्य से 2 से 5°C तक नीचे रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से लगभग 4-7°C कम हो सकता है.
कब शुरू होगी शीतलहर?
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसे हालात बन रहे हैं. इसका असर जल्द ही यूपी के पश्चिमी जिलों में दिखाई देगा. मध्य भारत और उत्तरी मैदानों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में अगले एक सप्ताह के दौरान कोई विशेष मौसम गतिविधि नहीं होगी.बढ़ती ठंड के दौरान लोगों को सुबह और देर रात की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देना चाहिए. यूपी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में यह गिरावट सर्दी की शुरुआत का संकेत है.
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट पर पाकिस्तानी फैलाने लगे प्रोपेगेंडा तो दोस्त भारत के साथ आए अफगानी, तालिबान समर्थकों ने इस्लामाबाद को किया एक्सपोज

चीन ने अमेरिका को पछाड़ा, बनाया ऐसा AI मॉडल जो OpenAI के GPT-5 से पावरफुल, फ्री में यूज कर सकते हैं लोग

दूध मेंˈ लौंग डालकर पी लें पुरुष फिर देखिए ये चमत्कारी फ़ायदा﹒

जीभ केˈ रंग से पता चल जाता है सेहत का हाल, कलर देख जाने कितने स्वस्थ हैं आप﹒

14 नवम्बर को मंगल और शनि इन 5 राशियों को करेंगे मालामाल, आमदनी और जीवनशैली में आएगा बड़ा बदलाव




