दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला इमारत ढहने वाले हादसे में मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई है. यह घटना तड़के करीब 3 बजे गली नंबर 1 में उस समय हुई जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. जैसे ही बिल्डिंग गिरी धूल का गुब्बार छा गया और धरती कांपी. ऐसा लगा मानों भूकंप आया है…लेकिन यहां तो कहानी ही अलग थी. एक चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी. पूरी इमारत ताश के पत्तों की मानिंद भरभरा कर गिर गई. इस बिल्डिंग में कई परिवार रहते थे.
इसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. फायर ब्रिगेड, पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पहुंचा तो जगह इतनी संकरी कि वहां पर इक्विपमेंट और वाहनों का पहुंचना मुश्किल. जब तक इमदाद पहुंची बहुत देर हो चुकी थी. 11 लोग जिंदा निकाले गये, 7 को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 4 अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि निर्माण और इमारत की नींव में सीवेज का पानी घुसने से ये हादसा हुआ.
You may also like
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन
काशी को शीघ्र मिलेगा संगीत पाथवे की सौगात : रविंद्र जायसवाल
सिर्फ घोटाला शब्द पर ही तेजस्वी यादव का खुलता है मुंह और बुद्धि : विजय सिन्हा