Kashmir Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले को लेकर मंगलवार को बड़ी जानकारी सामने आई है। इंटेलिजेंस एजेंसी के मुताबिक इस कायराना हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा निकलकर आया है। मूसा अभी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है। मूसा सिर्फ पहलगाम हमले में ही नहीं बल्कि इससे पहले अक्टूबर 2024 में गंदरबल और बारामुला में हुए आतंकी हमलों में भी शामिल था।
जानिए कौन है मूसासूत्रों के मुताबिक हाशिम मूसा फिलहाल पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर काम करता है। वह कट्टर आतंकी है। लश्कर में बैठे मास्टरमाइंड ने उसे पर्यटकों पर आतंकी हमले के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा था। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप ने आतंकी हमले के लिए उसे कुछ दिनों के लिए लश्कर को सौंप दिया है।
खतरनाक है मूसा15 ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ में हाशिम मूसा के पाकिस्तानी सेना में होने की जानकारी सामने आई है। मूसा सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले में ही शामिल नहीं था। अक्टूबर 2024 में गंदेरबल और बारामुल्ला में हुए आतंकी हमलों के पीछे भी उसका हाथ था। इस हमले में 11 लोग मारे गए थे।
20 लाख का इनामसेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। अन्य आतंकियों के साथ-साथ पहलगाम के हाशिम मूसा पर भी 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकियों की गोलीबारी से दहल गया था। इस घटना में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसमें ज्यादातर हिन्दू थे। उनसे उनका धर्म पूछकर गोली चलाई गई थी।
You may also like
वैभव सूर्यवंशी के पिता हुए भावुक, बोले- रॉयल्स और द्रविड़ का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं
Hailstorm and Rain Bring Temperature Down by 6°C in Balrampur, Offering Relief from Heat
दिलीप घोष राजनीतिक तौर पर अप्रासंगिक, बयानबाजी उनकी आदत में शुमार : सौगत रॉय
सीएम योगी का फूटा गुस्सा, कहा- 'सपा के नेता का बयान है या फिर पाक प्रवक्ता…'
32वें जन्मदिन पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा - 'फर्स्ट स्माइल'