मुजफ्फरनगर में एक ऐसा पारिवारिक विवाद हुआ जिसने सबको हिला दिया। दो भाइयों ने बहन पर बेल्ट कस दी, इसी बीच मासूम भांजे ने दम तोड़ दिया। बागपत के बड़ावद गांव के रहने वाले परिवार के बीच शहर के प्रेमपुरी में किराए के मकान में विवाद हुआ।
दोनों किशोर भाई अपनी बहन के गले में बेल्ट का फंदा बनाकर घुमाते रहे। मकान में रह रहे दूसरे किराएदारों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें भगा दिया। भांजे की मौत के बाद आरोपी फरार हो गए।
प्रेमपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली पार्वती और उसकी बेटी छोटी का भाइयों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को झगड़ा इतना बढ़ा कि भाइयों ने बहन के 11 माह के बेटे की जान ले ली और बहन का गंभीर रूप से घायल कर डाला .
चीख सुनकर मकान में रह रहे दूसरे किरायेदार मौके पर दौड़े और मां बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे डाली और भगा दिया।
सबके सामने बहन चीखती रही, पर मदद न मिल सकी।
सिर्फ 11 महीने का मासूम अभिषेक झगड़े के दौरान गंभीर चोटिल हो गया और उसने दम तोड़ दिया। मां गोद में बेटे की लाश लेकर विलाप करती रही।
पुलिस जांच में सामने आया कि छोटी ने ताऊ के बेटे से प्रेम विवाह कर लिया था। इसी बात से नाराज भाई कई दिन से दबाव बना रहे थे। गुस्से में उन्होंने यह कदम उठा लिया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का कारण स्पष्ट करेगी। फिलहाल परिवार मातम में डूबा है, मां की चीखें सुनकर हर किसी की आंख भर आई।
You may also like
पार्लर में कबाड़ बेचने वाली बच्ची का दिल छू लेने वाला ट्रांसफॉर्मेशन
IND vs PAK Live Streaming: महिला विश्व कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख पाएंगे मैच
याददाश्त हो रही कमजोर, ये चीजें दिमाग को बना सकती हैं तेज और ताकतवर
आम्रपाली दुबे की मजेदार हरकत: निरहुआ की थाली से चुराई लिट्टी!
जर्जिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज, प्रदर्शनकारियों की राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश नाकाम, कोबाखिद्जे सरकार कराएगी जांच