Next Story
Newszop

मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया माथा

Send Push

मध्य प्रदेश के खरगोन से दो बच्चों की मां अचानक कहीं गायब हो गई थी. फिर पता चला कि वो तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. पुलिस ने महिला की तलाश करना शुरू की. पुलिस ने अब उसे ढूंढ निकाला है. महिला रीवा के के बैकुंठपुर में मिली. वो यहां अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी. महिला इंदौर की रहने वाली है. खरगोन में उसका मायका है.

महिला के गायब होने के बाद पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अब पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला तो वो ड्रामा करने लगी. बोली- मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहूंगी. मुझे पति के पास वापस नहीं जाना. अब यही मेरा पति है. हैरानी की बात तो ये है कि महिला को अपने बच्चों पर भी तरस नहीं आया. प्रेमी के आगे तो उसने बच्चों तक का नहीं सोचा कि उन्हें मां का प्यार कौन देगा. दोनों मासूम मां के बिना कैसे रह पाएंगे.

पड़ोसी से हुआ प्यार तो पति-बच्चों को छोड़ा

28 साल की शादीशुदा महिला पहले अपने पति व दोनों बच्चों के साथ इंदौर में रहती थी. यहीं पर पड़ोस में रहने वाले आकाश साकेत नाम के 25 साल के युवक से उसे प्यार हो गया. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो महिला अपने मायके खरगोन आ गई. यहां से महिला अपने प्रेमी आकाश के साथ घर पर बिना किसी को कुछ बताए भाग गई. महिला के लापता होने पर पति ने गुमशुदगी खरगोन पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

रीवा में प्रेमी के साथ मिली महिला

पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि महिला आकाश साकेत नाम के युवक के साथ भागी है. आकाश का घर रीवा के बैकुंठपुर में होने का पता चला जिसके बाद खरगोन पुलिस ने रीवा पुलिस की मदद ली और बैकुंठपुर से महिला व उसके प्रेमी को पकड़ा. पुलिस और परिवार वालों ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही. जिसके बाद पुलिस महिला व उसके प्रेमी आकाश को अपने साथ खरगोन लेकर रवाना हो गई. अब देखना होगा कि इस लव स्टोरी का आगे क्या होता है.

Loving Newspoint? Download the app now