अक्सर देखा जाता है कि दुनिया भर में कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने कामों से हर किसी को चौंका देते हैं. ऐसे ही चौंकाने वाली खबर फ्लोरिडा से भी सामने आई है. यहां पर एक मॉडल ने कुछ ऐसा काम किया कि इंटरनेट पर सनसनी मच गई है. उनका ये काम देखकर उनके फैन काफी ज्यादा खुश हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.
जाघों में रखकर तोड़ा तरबूज
फ्लोरिडा की मैरी टेमारा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चित हैं. इनकी लंबाई अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. ये दावा करती है कि इनकी लंबाई 7 फीट है. अक्सर वो अपने फॉलोअर्स के लिए अपनी लंबाई का फायदा उठाती हैं, एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने अपनी थाइ से तरबूज को तोड़ दिया. इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया जिसमें देखा जा रहा है कि तो तरबूज को तोड़ रही हैं और तरबूज का रस फर्श पर गिर रहा है.
कोई लेकर आता है तरबूज
वीडियो में देखा जा रहा है कि कोई उनके पास तरबूज लेकर आता है और पूछता है क्या तुम इसे मेरे लिए काट सकती हो? जिसका जवाब देते हुए मैरी कहती हैं बेशक. इसके बाद वो तरबूज को अपनी थाई के बीच में रख लेती हैं. फिर जोर लगाती हैं और तरबूज टूट जाता है.
लोगों ने किया कमेंट
उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फॅालोअर्स ने लिखा कि वाह अविश्वसनीय, आपने आसानी के साथ इसे तोड़ दिया. उनकी इस रील ने फॅालोअर्स का दिल जीत लिया. एक ने मैरी को डेट पर ले जाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि क्या आप समुद्र तट पर चलने के लिए तैयार हैं जिस पर मैरी ने हां में जवाब दिया. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये मॉडल हर साल 10 मिलियन डॉलर कमाती हैं. इनकी लंबाई ने इन्हें और ज्यादा मशहूर और अमीर बना दिया है. लंबाई को लेकर मैरी कहती हैं कि मुझे लगता है कि लंबी महिलाएं शक्तिशाली होती हैं.
You may also like
रमजान के दौरान प्रेमिकाओं और पत्नियों द्वारा सेक्स से इंकार कर दिए जाने पर मुस्लिम युवकों ने अपने 'दोस्त' किशोर का बलात्कार किया ˠ
बनारस में चिता पर लेटे युवक की चमत्कारिक वापसी
फेसबुक से खरीदी अलमारी, डिलीवर होते ही खोला दरवाज़ा, तो चमकीं महिला की आंखें ˠ
ग्रामीण बैंक एलडीसी भर्ती 2025: 63000 से अधिक पदों पर आवेदन की तैयारी
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!