तमिलनाडु के केलमंगलम इलाके से एक मां ने अपने ही 5 महीने के बेटे की हत्या कर दी. वजह ऐसी थी कि सुनकर कोई भी सन्न रह जाए. महिला को डर था कि उसका बच्चा उसके प्रेम संबंध में रुकावट बन रहा है.
चार साल से चल रहा था महिला का प्रेम संबंध
26 साल की भारती की शादी सुरेश नाम के व्यक्ति से हुई थी. दोनों की दो बेटियां और एक बेटा था. लेकिन शादी के बाद भारती का अपने ही इलाके की 22 साल की युवती सुमित्रा से लगभग चार साल से रिश्ता चल रहा था. बताया जाता है कि पति के काम पर जाने के बाद भारती अक्सर सुमित्रा के घर जाया करती थी. दोनों के बीच इतना गहरा लगाव था कि उन्होंने एक-दूसरे के नाम के टैटू तक बनवा लिए थे.
बेटे के जन्म के बाद रिश्ते में आने लगी दरार
जब भारती ने बेटे को जन्म दिया तो दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. सुमित्रा को लगने लगा कि बच्चा उनके रिश्ते के बीच दीवार बन रहा है. इसी बात को लेकर कई बार दोनों में विवाद हुआ.
बताया जा रहा है कि एक दिन गुस्से और सुमित्रा के बहकावे में आकर भारती ने अपने ही 5 महीने के बेटे का गला घोंट दिया. इसके बाद भारती ने परिवार को झूठ बताया कि दूध पिलाते समय बच्चे का सिर गलती से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार ने उस पर भरोसा किया और बिना शक किए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया.
फोन में मिले राज, खुल गया सच
कुछ दिनों बाद पति सुरेश को भारती के मोबाइल में कुछ निजी वीडियो और तस्वीरें मिलीं, जिनमें वह सुमित्रा के साथ दिख रही थी. इसके बाद सुरेश को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मोबाइल से मिले सबूतों के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू की और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
दोबारा हुआ पोस्टमार्टम
फिलहाल केलमंगलम पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. तहसीलदार गंगई की मौजूदगी में बच्चे का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि असली मौत की वजह का पता लगाया जा सके. यह घटना न सिर्फ इलाके में बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
You may also like

Dhamdaha Voting: धमदाहा सीट से लेशी सिंह का भाग्य जनता ने कर दिया तय, जानिए वोटिंग परसेंट क्या कह रहा

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले पर पवन सिंह और जया प्रदा ने जताया दुख, घटना को बताया 'हृदय विदारक'

दिल्ली धमाके में सुरक्षा एजेंसियों को मिला अहम सुराग, क्षतिग्रस्त एक कार छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड, हादसे के समय चार लोग थे सवार

Chanakya Bihar Exit Poll 2025: बिहार में एक बार फिर एनडीए की बन रही सरकार, चिराग की पार्टी ने भी किया कमाल, देखें एग्जिट पोल के नतीजे

एग्ज़िट पोल में बिहार में किसकी बन रही है सरकार?




