पटना। बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कांस्टेबल भर्ती के बाद अब बिहार पुलिस में दरोगा (सब इंस्पेक्टर) पदों पर भी बंपर भर्ती होने जा रही है।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) को 1799 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचना प्राप्त हो चुकी है। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी किरण कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है और बताया कि जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया की जानकारी
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थियों को तीन प्रमुख चरणों से गुजरना होगा: प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। जबकि सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
अन्य विभागों में भी भर्ती जारी
गौरतलब है कि BPSSC इस समय परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 33 और मद्य निषेध विभाग में दरोगा के 28 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चला रहा है। इसके साथ ही अब 1799 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है, जिससे युवाओं में उत्साह का माहौल है।
तैयारी का यह है सही समय
जो अभ्यर्थी लंबे समय से दरोगा बनने का सपना देख रहे थे, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। चयन की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन मेहनत और सही रणनीति से सफलता हासिल की जा सकती है। अब जबकि भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना आने ही वाली है, तो अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे अपनी पढ़ाई को अंतिम रूप देने में जुट जाएं।
You may also like
कृतज्ञता सकारात्मक दुनिया की नींव, जानें विश्व आभार दिवस का महत्व?
एच-1बी वीजा पर व्हाइट हाउस का स्पष्टीकरण, नया शुल्क केवल नए वीजा पर, रिन्यूअल पर नहीं (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
पटना के व्यवसायी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत
विश्व कप 2025 के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का किया समर्थन
2047 तक सत्ता में नहीं आएंगे कांग्रेस-सपा-राजद : यूपी डिप्टी सीएम केशव मौर्य