बिहार की राजनीति में जहां एक ओर विपक्ष ‘बदलाव’ का नारा दे रहा है, वहीं एनडीए के नेता विकास और स्थिरता की बात कर रहे हैं अब देखना यह है कि चुनावी रण में जनता किस पर भरोसा जताती है बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है एक ओर जहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं, वहीं दूसरी ओर एनडीए खेमे की सक्रियता भी बढ़ गई है इसी कड़ी में खगड़िया जदयू के महिला महासचिव सह बेलदौर विधान सभा महिला प्रभारी पार्वती देवी ने बिपक्ष पर जमकर हमला बोला.
क्या बदलेंगे, फिर वही जंगल राज लाएंगे: पार्वती देवी
पार्वती देवी ने तेजस्वी यादव पर करारा तंज सकते हुए सवालिया लहजे में कहा, “तेजस्वी यादव क्या बदलना चाहते हैं?
नीतीश जी ने तो सब बदल दिया है!” अब क्या वो बिहार को दोबारा उसी जंगलराज में ले जाएंगे? उनके पिता के कार्यकाल में तो बिहार बर्बाद हो चुका था, जिसे नीतीश कुमार ने बदल दिया है.
जिस सड़क पर डांस और यात्रा कर रहे वो नीतीश की: पार्वती देवी
पार्वती देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव और आरजेडी की सरकार पर एक के बाद एक कई तीर चलाए उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी जिस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं, या पटना के मरीन ड्राइव पर डांस करते हैं, वह सब नीतीश कुमार का ही बनाया हुआ है. पार्वती देवी ने कहा, नीतीश जी ने तो पूरा बिहार बदल दिया है और बिहार को बना दिया है. अब तेजस्वी इसमें क्या बदलाव करेंगे? बिहार फिर जंगलराज की तरफ नहीं लौटना चाहता है. देवी ने अगले पांच वर्षों तक एनडीए की ही सरकार रहने का दावा करते हुए कहा, इस दौरान बिहार का कायाकल्प होगा.
You may also like
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO
'पाकिस्तानी फालतू में उलझ रहे थे, सबक सिखा दिया', अभिषेक शर्मा ने हारिस रऊफ-शाहीन अफरीदी से भिड़ंत पर यूं लताड़ा