Delhi Crime News: रात के सन्नाटे में जब पूरा मोहल्ला गहरी नींद में था, तब मोहन गार्डन इलाके स्थित एक घर में ऐसा तूफान आया, जिसने सब कुछ हिला कर रख दिया. दरअसल यह मामला 7 और 8 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात का है. पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि किसी को चाकू मार दिया गया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां उन्हें घायल हालात में एक शख्स मिला, जिसकी पहचान 30 वर्षीय गौतम के तौर पर हुई. इसके बाद गौतम ने जो कहानी सुनाई, वह चौंका देने वाली थी.
गौतम ने पुलिस को बताया कि 2 जुलाई को वह अपने दो दोस्तों संदीप तिवारी और सिपत्तर सिंह के साथ उज्जैन गया था. दो दिन उज्जैन में रहने के बाद वह 4 जुलाई को दिल्ली वापस आ गए थे. 7 जुलाई की रात 11 बजे संदीप उनके घर आया और उसके थोड़ी देर बाद राजेश भी आ पहुंचा. कुछ समय बीता ही था, तभी सिपत्तर भी आ धमका और संदीप से झगड़ा करने लगा. राजेश और गौतम ने झगड़ा शांत कराया और सिपत्तर को वहां से भेज दिया. लेकिन कहानी यही पर खत्म नहीं हुई.
रात 11:15 बजे, सिपत्तर दोबारा लौटा, इस बार हाथ में चाकू था. उसने बिना कुछ बोले सीधे संदीप तिवारी पर वार कर दिया. चाकू के हमले में संदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे आनन फानन डीडीयू अस्पताल पहुंचाया गया. इसी बीच, पुलिस को खबर मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है. बाद में मृतक की पहचान 55 साल संदीप तिवारी के तौर पर हुई. मोहन गार्डन थाना पुलिस ने 8 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एएसआई सुनील कुमार, एएसआई प्रदीप, हेड कांस्टेबल कप्तान सिंह और नरेश शामिल थे. टीम ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपी के लोकेशन को ट्रैक किया और आरोपियों की तलाश में निकल गई. आरोपियों की लोकेशन लगातार बदल रही थी. कभी वह बरेली होती, तो कभी बदायूं. आखिर में लोकेशन हरिद्वार में ट्रेस की गई. आरोपियों के पीछे पीछे पुलिस भी हरिद्वार पहुंच गई.
आखिरकार, टीम की मेहनत रंग लाई. 28 वर्षीय सिपत्तर उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि वह आपसी बहस के बाद गुस्से में आकर संदीप तिवारी को चाकू मार कर भाग गया था. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.
You may also like
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ पर विशेष संस्करण और नए ट्रिम्स लॉन्च किए
दिल्ली में फ्री बिजली का धमाका! रामलीला और दुर्गा पूजा को 1200 यूनिट मुफ्त