साहिबगंज: बारूद के गोले को लड्डू समझकर खाने से एक आदमी और कुत्ते की मौत हो गई। यह घटना झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र की दुर्गा टोला पंचायत के तेतरिया पहाड़ की है। 36 वर्षीय गुली पहाडिय़ा ने सुअर मारने वाले बारूद के गोले को लड्डू समझकर खा लिया। जैसे ही उसने उसे चबाया कि विस्फोट हो गया और उसका जबड़ा फट गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में एक कुत्ते की भी मौत हो गई। गुली ने बारूद का एक गोला कुत्ते को भी खिला दिया था।
शराब के नशे में खाया बारूद का गोला इस घटना के संबंध में बोरियो थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि गुली शनिवार को बोरियो हाट से झोले में जंगली सुअर मारने वाला बारूदी गोला लेकर आ रहा था। इससे फसल की सुअर से रखवाली होती है। बोरियो हाट से 20 किमी टेंपो में सफर कर वह रात में तेतरिया पहाड़ पहुंचा। उस समय वह नशा किए था। नशे में ही वह बारूद के गोले को लड्डू समझ कर खा गया। एक गोला उसने एक कुत्ते को भी खिला दिया। दोनों की मौत हो गई। गुली के झोले में बारूद के कुछ और गोले भी मिले।
जंगली सुअर से फसल को बचाने के लिए किया जाता है इस्तेमाल बारूद का गोला बनाने के लिए बारूद के साथ शीशे व मांस के टुकड़े मिलाए जाते हैं। इसे खेत के बीच में रखा जाता है। जब जंगली सुअर खेत में आता है तो मांस की गंध से इसके पास आता है और खा लेता है। इससे उसकी मौत हो जाती है। इस तरह फसल की रक्षा की जाती है। साथ ही जंगली सुअर का मांस भी खाने के लिए मिल जाता है।
You may also like
खरगोनः एसएफ के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
हरियाणा : निजी अस्पताल के आईसीयू में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार
Usher के विवादास्पद व्यवहार पर फैंस का गुस्सा
दैनिक राशिफल : 19 अप्रैल का दिन इन राशियों के लिए साबित हो सकता है बेहद लाभकारी
चीनी के अधिक सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम