फतेहपुर में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। एक महिला शौच के लिए कहकर अकेली घर से निकली। काफी देर बाद उसका देवर भी उसके पीछे गया। देवर ने भाभी को ऐसी हालत में देखा कि वह पूरी तरह से दहल गया।भाभी को देखते ही देवर बेहोश हो गया।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
लाहसी गांव की रहने वाली यह 35 वर्षीय महिला, जिनका नाम मीना कुमारी है। शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब उन्होंने बच्चों से कहा कि वह शौच के लिए जा रही हैं और घर से बाहर निकल गईं। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं आईं, तो उनका देवर और बच्चे उन्हें खोजने निकले। लेकिन उन्हें देखकर सभी डर गए।
शनिवार शाम करीब 4 बजे मीना खेत में मिलीं। लेकिन वह जीवित नहीं थीं। खेत में उनका खून से सना हुआ शव पड़ा था। पास में ही प्लास्टिक का डिब्बा पड़ा था। भाभी को ऐसी हालत में देखकर देवर रोने लगा। भाभी-भाभी चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए।
उनके शरीर पर कई घावों के निशान थे। इसलिए धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के देवर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने जांच की और मौके का मुआयना किया। पुलिस का दावा है कि उन्हें कई अहम सुराग मिले
हैं। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। सीओ जगत कनौजिया ने कहा कि परिवार की तरफ से किसी पर भी आरोप नहीं लगाए गए हैं। शनिवार शाम महिला की नृशंस हत्या के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल है।
महिला के पति ने तीन साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। महिला के तीन बच्चे हैं। 17 वर्षीय बड़ा बेटा पंजाब में रहता है और वहीं काम करता है। 12 साल की बेटी शिवानी अपनी मां के साथ घर और खेती के काम में मदद करती है। 10 साल का बेटा नाइक पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। परिवार अलग होने के बाद इस परिवार को साढ़े तीन बीघा जमीन मिली थी। इस जमीन पर खेती करके यह महिला अपने परिवार का पालन-पोषण करती थीं।
You may also like
America: ट्रंप के इस फैसले से हिले दुनिया के पूरे देश, अब लगा दिया इस चीज पर 100 प्रतिशत टैरिफ, भारत पर पड़ेगा ज्यादा असर
सिर्फ न्यूनतम मजदूरी नहीं, रोजगार की संभावना भी देखें...सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात
दे कॉल हिम ओजी: छठे दिन की कमाई में गिरावट, फिर भी 150 करोड़ का आंकड़ा पार
Bigg Boss 19 Promo: फरहाना ने अशनूर की परवरिश पर उठाए सवाल तो मचा बवाल, रैंकिंग टास्क से मचा कोहराम
एक करोड़ तैयार रखो नहीं तो... कपिल शर्मा को धमकाने वाला आरोपी न्यायिक हिरासत में, गैंगस्टर के वायरल मैसेज से मिला आइडिया