नई दिल्ली: चूरू जिले की एक 23 साल की लड़की की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जो किसी का भी दिल तोड़ सकती है. यह लड़की अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन यानी अपने निकाह के लिए तैयार थी, लेकिन उसकी खुशियां उस वक्त चकनाचूर हो गईं जब दूल्हे के पिता ने शादी से पहले ही बारात लाने से इनकार कर दिया. आइए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला.
लड़की का परिवार हुआ हैरानइस लड़की के जीवन का सबसे खास दिन था. लड़की की सगाई सीकर जिले में हो चुकी थी और जल्द ही शादी होनी थी. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और बारात घर पर इंतजार कर रही थी. लेकिन जब बारात नहीं पहुंची तो लड़की के दादा ने दूल्हे के पिता से संपर्क किया. जब दूल्हे के पिता ने शादी से पहले ही बारात लाने से इनकार कर दिया. दूल्हे के पिता ने लड़की के दादा को बताया कि लड़की का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है और इसके सबूत के तौर पर उनके पास एक अश्लील वीडियो भी है. यह सुनकर लड़की का परिवार हैरान रह गया और दादा ने अपनी पोती से इस बारे में पूछताछ की. इस घटना ने लड़की के परिवार को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया और उनका भरोसा तोड़ दिया.
सूरत में कॉलेज में पढ़ती थीलड़की ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब वह सूरत में कॉलेज में पढ़ती थी तो जीशान नाम का युवक उसका पीछा करता था और उसकी कई तस्वीरें खींच लेता था. जिशान सीकर का रहने वाला था और उसने गलत तरीकों से लड़की से जान-पहचान बढ़ाने की कोशिश की थी. लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और कहा कि वीडियो भी जिशान ने ही बनाया है. लड़की का परिवार अब कानूनी राय ले रहा है कि होने वाले दामाद के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाए या मामले को किसी और तरीके से सुलझाया जाए।
You may also like
सिर्फ बुखार ही नहीं, डेंगू से नाक और मुंह से निकल सकता है खून, माता-पिता को पता होने चाहिए ये बच्चों के ये लक्षण
बीसीसीआई ने सीनियर पुरुष, महिला और जूनियर पुरुष चयन समितियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए
Team India: एशिया कप में बदल सकती भारतीय टीम की जर्सी, जाने क्या हैं इसके पीछे का...
ये हैं वो 4 कारण, जिसके चलते पुरुष शादीशुदा महिलायों कीˈˈ ओर अधिक आकर्षित होते हैं
Asia Cup 2025- भारत-पाकिस्तान मैच को सरकार की तरफ से मिली हरी झंडी, जानिए पूरी डिटेल्स