भारी बारिश की वजह से लगातार पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें हाईवे पर पहाड़ से कई टन वजनी पत्थर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस वक्त भूस्खलन हुआ उस वक्त वहां से वाहन गुजर रहे थे लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई. हालांकि भूस्खलन की वजह से रास्ता जाम हो गया और कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और ट्रैफिक को डायवर्ट किया.
जानकारी के मुताबिक यह खौफनाक दृश्य मंगलवाल की शाम का है जहां कोथापना में भारी भूस्खलन हो गया. इस भूस्खलन की वजह से किरतपुर-मनाली फोरलेव ही बंद हो गया. गनीमत रही कि जिस वक्त ये चट्टानें पहाड़ से गिरी उस वक्त कोई कार इसकी चपेट में नहीं आई. लैंड स्लाइड के वक्त हाईवे पर गाड़ियां गुजर रही थीं. हालांकि पहाड़ से गिरे कई टन वजन के पत्थरों की वजह से फोरलेन जाम हो गया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
जाम में फंसे यात्रियों ने लैंड स्लाइड का लाइव वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि फोरलेन पर कई गाड़ियां खड़ी हुई हैं और पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं. इन पत्थरों के साथ मलबा भी गिरा है जिसकी वजह से फोरलेन जाम हो गया. लैंडस्लाइड की वजह से फोरलेन के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियां फंस गई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डायवर्ट किया ट्रैफिकसूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और उन्होंने जाम में फंसी गाड़ियों को अलग-अलग रूट पर डायवर्ट किया. पुलिस ने मनाली की ओर से आने वाले वाहनों को नौणी से और पंजाब की ओर से आने वाले वाहनों को स्वारघाट और कैंचीमोड़ से पुराने चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर डायवर्ट किया. फोरलेन पर समलेटू, मैहला और मंडी भराड़ी में पहले ही लैंड स्लाइड हो चुकी थी जिसकी वजह से यहां पर ट्रैफिक को वन वे किया गया था. अब थापना के पास भी लैंड स्लाइड हो गया है.
रिपोर्ट – सुभाष ठाकुर / बिलासपुर
You may also like
आज बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
भारत पर ट्रंप की सख़्ती से रूस के फ़ायदे की बात क्यों कही जा रही है?
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने की साजिशˈ रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहताˈ है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
Asia Cup 2025: Shreyas Iyer को इग्नोर करने के बाद अजीत आगरकर का पहला रिएक्शन, बोले- हमारी गलती नहीं…