Himachali Khabar
सिरसा शहर में पूर्व नगरपार्षद नीतू सोनी ने वार्ड नंबर 21 में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करवाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा,उपायुक्त सिरसा एवं विभाग के अधीक्षण अभियंता केके गिल का वार्डवासियों की तरफ से धन्यवाद किया है।
नीतू सोनी ने बताया कि उनके वार्ड में दो टयूबवेल खराब होने से पिछले कई दिन से सम्बन्धित गलियों में पेयजल संकट बना हुआ था। जिसको लेकर उन्होंने सीएम सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर पेयजल संकट तुरंत दूर करने की मांग की थी।
पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए और रानियां बाजार रेडक्रॉस भवन सहित सेठी धर्मशाला के बाहर लगे टयूबवेल को ठीक करवाने का कार्य शुरू करवाया।
पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने बताया ट्यूबवेल खराब होने से वार्ड की विभिन्न गलियों में पीने की सप्लाई लगातार बाधित हो रही थी साथ ही नहरी पानी की सप्लाई भी बहुत कम पहुंच रही थी। ऐसे में टयूबवेल के सहारे वार्ड में पानी की सप्लाई चल रही थी। परंतु ट्यूबवेल खराब होने के कारण वार्ड में पेयजल की आपूर्ति लगातार प्रभावित हो रही थी।
नीतू सोनी ने बताया कि वार्डवासी पहले ही कम पानी की किल्लत से त्रस्त थे, ऐसे में टयूबवेल खराब होने से लोगों में पेयजल को लेकर विभाग के प्रति आक्रोश था।
नीतू सोनी नहीं बताया कि विभाग के निर्देश पर रेडक्रास भवन में लगे टयूबवेल को ठीक करवाने के बाद रविवार को सेठी धर्मशाला के बाहर लगे टयूबवेल को भी दुरुस्त करवाया गया। साथ ही काफी हद तक जली हुई केवल को भी बदल दिया गया। जिससे तीन दिन बाद वार्ड की विभिन्न गलियों में पेयजल आपूर्ति बहाल हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वार्ड में टैंकर से भी पानी की सप्लाई दी गई ताकि लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
You may also like
'साइकिल चलाओ-फिट बनाओ' अभियान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शुरू
Swami Avimukteshwaranand On Rahul Gandhi: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर करने का किया एलान, बोले- इनकी पूजा भी न कराई जाए
चौका, छक्का और फिर बोल्ड... युद्धवीर सिंह चरक का पलटवार झेल नहीं पाए सुनील नरेन, यूं खत्म हुई पारी
मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के परिवार में 500 सदस्य, शलभ मणि ने कहा- सेक्यूलर बने रहिए जब बारी न आए
राजनीति की बिसात पर अखिलेश यादव की चाल, छोटे मोहरों से बड़े दांव की तैयारी