ग्वालियर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चें को मारने पीटने की घटना सामने आई है। बच्चे का कहना है कि वह पड़ोसी के घर की छत पर गेंद लेने गया था लेकिन वहां उसे पकड़कर मारा-पीटा गया।
बताया जा रहा है पहले उसे मुर्गा बनाया गया फिर उसे बेल्ट से पीटा गया। जब बच्चा रोता हुआ घर आया तो उसने अपने परिवार वालों को यह बात बताई। बच्चे का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था खेलते समय उसकी गेंद पड़ोसी के घर की छत पर चली गई, जहां गेंद लेने की गया तो पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।
इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। बच्चों के परिवार का कहना है की पिटाई के कारण बच्चों को गंभीर चोटे आई हैं और उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा है।
पीड़ित बच्चा एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। बताया जा रहा है स्कूल से लौटने के बाद वह क्रिकेट खेल रहा था।
खेलते समय उसकी गेंद पड़ोसी की छत पर चली गई। उसने पड़ोसियों को बुलाया लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद वह खुद छत पर गेंद लेने चला गया लेकिन वहां उसे उन्होंने पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। पहले छत पर और फिर कमरे में ले जाकर बेल्ट से उसे पीटा गया।
जब बच्चा रोता हुआ घर आया तो परिवार वालों को उसने पूरी घटना बताई। जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों ने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
उधर पड़ोसियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से उनके घर से महिलाओं के अंत वस्त्र चोरी हो रहे थे जिसकी वजह से वह छत पर नजर रखे हुए थे उनका कहना है कि उन्होंने बच्चों को अंतःवस्त्र छूते हुए देखा। इसी कारण उसे पीटा गया।
You may also like

तालिबान सच में लाहौर को दहला देगा... तालिबानी आतंकियों के सबसे बड़े दुश्मन ने पाकिस्तानी सेना को दी चेतावनी, ISI पर कसा तंज

दिल्ली से कार चुराई, गाजियाबाद की सोसायटी की पार्किंग में खड़ी करके भाग गए चोर, सिक्यॉरिटी को भनक नहीं लगी

Women's World Cup 2025: फाइनल में तूफानी पारी खेलकर शेफाली वर्मा ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

शाहरुख खान ने 'किंग' में ब्रैड पिट के 'F1' लुक को किया कॉपी? निशाने पर आए SRK तो फैंस ने दिखाई असलियत

टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने ICC Womens World Cup 2025 में लिए सबसे ज्यादा विकेट,भारत की 2 खिलाड़ी शामिल




