उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दूल्हे ने शादी के ऐन वक्त पर बारात लाने से इनकार कर दिया. इसे सुनकर दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी. आरोप है कि दूल्हे के पिता ने अचानक फोन करके 6 लाख रुपए और बुलेट बाइक की डिमांड कर डाली. लड़की के पिता की मानें तो उन्होंने तमाम मिन्नतें कीं, लेकिन लड़के वालों का दिल नहीं पिघला और वो बारात लेकर नहीं आए. जबकि, मैरिज हॉल में दिनभर मेहमान भी बारात आने का इंतजार करते रहे. शाम तक बारात नहीं आई तो दुल्हन व उसके परिवार के साथ ही मेहमान भी मायूस नजर आए.
वर पक्ष के इस फैसले से शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मीरा सराय का है. यहां रहने वाले गुड्डू मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. परिवार में पत्नी के अलावा 5 बेटे और 3 बेटियां हैं. शनिवार को सबसे छोटी बेटी भूरी का निकाह होना था. मैरिज लॉन भी बुक किया गया था.
निकाह पढ़ाने पहुंच गए थे मौलवी
गुड्डू के मुताबिक, 2 महीने पहले बेटी की शादी उझानी कस्बा निवासी अंसार के बेटे इलियास से तय की थी. यहां शनिवार को बारात आनी थी. बारात के स्वागत के लिए सजावट आदि चल रही थी. निकाह की रस्म अदा कराने के लिए मौलवी भी आ चुके थे. हलवाई समेत टेंट वाले अपना काम कर रहे थे. स्टेज भी सज चुका था और बारात आने का इंतजार रह गया था, लेकिन आखिरी वक्त पर लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया.
2 लाख रुपये पहले ही दे दिए थे
दुल्हन के पिता गुड्डू ने बताया- 2 लाख रुपए पहले पहुंचा दिए थे और दावत पर शादी तय हुई थी. आज दावत के बाद विदाई होनी थी, लेकिन आखिरी समय पर शादी तोड़ दी गई. अगर शादी नहीं करनी थी, तो पहले ही बता दिया होता और अचानक से इतनी लंबी डिमांड कैसे पूरी की जा सकती है? हम रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं. सबसे छोटी बेटी है. इसलिए जितना भी हो सका, सब कुछ किया था. इसके बाद भी हमारे साथ ऐसा किया है. दुल्हन शादी टूटने से अभी भी सदमे में है. वहीं, अब पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी और जांच के बाद विधिक कार्रवाई की बात कही जा रही है.
You may also like
बिहार चुनाव 2025: अमित शाह का दौरा और राजनीतिक समीकरण
GST में भारी कटौती` के बाद सरकार का सख्त आदेश: 54 सामानों की कीमतें कम न हुई तो होगी सख्त कार्रवाई!
'मेरी बिल्ली को छेड़ते हैं पति के कुत्ते…' पत्नी बोली- पति छोड़ दूंगी बिल्ली नहीं
आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी टूर ने मुंबई के फैंस को प्रेरित किया
बिहार में कम उम्र` की लड़कियों को इस रेडलाइट एरिया के दलदल में धकेला, जबरन धंधा करा रहे 14 गिरफ्तार…!,