नांगल सोती (बिजनौर)। थाना क्षेत्र के ग्राम अभिपुर निवासी एक किसान के खेत में शुक्रवार की रात मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अवैध रूप से मजार का निर्माण कर दिया गया।
आरोपितों ने अवैध निर्माण करने के साथ मजार को पुराना दिखाने के लिए रातों-रात रंगाई-पुताई कर दी गई और आसपास फूल व पीपल का पेड़ भी लगा दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण को हटाया।
गांव अभिपुर निवासी नरेश कुमार कोटद्वार में नौकरी करते हैं और स्वजन संग वहीं रहते हैं। वे कभी-कभी गांव भी आते हैं। उनके जंगल स्थित खेत के एक किनारे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार की रात मजार का अवैध निर्माण कर दिया। आरोपितों ने रात में ही रंगाई-पुताई कर दी और यहां दान पात्र भी रख दिया।
साथ ही अवैध निर्माण के ऊपर टिन शेड भी डाल दिया। इसके अलावा कई पौधे भी अवैध निर्माण के आसपास रोपित कर दिया।
शनिवार की सुबह ग्रामीण जंगल में गए तो अवैध निर्माण को देखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कोटद्वार से नरेश भी गांव पहुंचे और सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने हंगामा करते ग्रामीणों को शांत किया और अवैध निर्माण को हटा दिया। शिकायत पर पुलिस अवैध निर्माण करने वाले आरोपितों को तलाश रही है। एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल ने बताया कि अवैध निर्माण को हटा दिया गया है और पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
You may also like

महाराष्ट्र में टूटा गठबंधन! महायुति छोड़ उद्धव ठाकरे की शिवसेना से हाथ मिला रही अजित पवार की NCP

विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, BCCI और ICC ने मिलकर कर दिया 90 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान

बिहार : वैशाली में कार-ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

SA वर्ल्ड कप हारी लेकिन Laura Wolvaardt ने जीता दिल, इतिहास में ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान बनीं

OnePlus 15 vs Realme GT 8 Pro: डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, बैटरी के मामले में कौन ज्यादा दमदार?




