एक परेशान करने वाली घटना में, एक बुजुर्ग व्यक्ति नेराजस्थान के माउंट आबू में दिलवाड़ा जैन मंदिर के बाहर प्रतीक्षा कर रही एक महिला भक्त की तस्वीरें खींच लीं। कथित तौर पर उस व्यक्ति ने अपने फोन कैमरे से महिला के पैरों की तस्वीरें ज़ूम कर के खींची। तस्वीर में वह एक छोटी ड्रेस में उसके सामने बैठी हुई दिखाई दे रही थी और उसके पैर खुले हुए थे।
जब महिला को लगा कि कुछ गड़बड़ है, तो वह उस व्यक्ति के पास गई और उससे अपने फोन की गैलरी दिखाने को कहा। उसे उसके फोन पर अपनी तस्वीरें मिलीं, जो उसने चुपके से खींची थीं। गुस्से में, उसने उस व्यक्ति से भिड़ गई और उसकी करतूत पर सवाल उठाने लगी।
महिला के साथ झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “अंकल ये क्या है? क्या कर रहे हो आप? हां, क्यों ले रहे हो मेरी फोटोज? क्यों ले रहे हो मेरे पैरों की फोटोज?”
जब उससे भिड़ने की कोशिश की गई, तो उस व्यक्ति ने तुरंत उसकी तस्वीरें डिलीट कर दी।
उसने उसे फटकारते हुए कहा, “तुम्हें शर्म नहीं आती? तुम मंदिर के पास बैठे हो और मेरी फोटोज खींच रहे हो।” उसने उसके सामने फोटोज हटा दीं, लेकिन बाद में फोटोजलेने से इनकार कर दिया, जिससे वह और भी भड़क गई।
उसने परिसर से बाहर निकलने से पहले कहा- “एक लगाऊं क्या?..तुमने अभी उन्हें डिलीट कर दिया। बदतमीज। बेवकूफ”,
You may also like
11 चौके 4 छक्के और 94 रन! Richa Ghosh ने SA-W के खिलाफ सेंचुरी से चूककर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ कई महारिकॉर्ड
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच` रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार