वेस्टइंडीज से टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जहाँ 3 वनडे मुकाबला और 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम का मुकाबला 19 अक्टूबर से शुरू होगा. उससे पहले टीम 15 अक्टूबर को रवाना होगी. अभी खिलाड़ी टेस्ट में व्यस्त है तो वही टेस्ट नहीं खेलने वाल कुछ खिलाड़ी एक अवार्ड समारोह मे सिरकत किये जहां कई देशी और विदेशी खिलाड़ी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस समारोह में रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने के बाद वही पहली बार मीडिया में और फैंस के बीच में आये है. इसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया.
Rohit Sharma ने गंभीर को नहीं दिया चैंपियंस ट्रॉफी का श्रेय, द्रविड़ एरा को बताया जीत की वजहभारत ने वनडे विश्वकप 2023 फाइनल में द्रविड़ की कोचिंग में हार मिली थी और टीम उपविजेता बनी. हार के बाद द्रविड़ के कोचिंग में टी20 विश्वकप 2024 में भारत ने जीत हासिल की. इसके बाद रोहित के कप्तानी में ही मगर गंभीर के कोचिंग में भारत ने अगले साल ही चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. ऐसे में कप्तान रहे रोहित शर्मा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे द्रविड़ एरा को जीत की वजह बतायी.
“”देखिए, मुझे वह टीम बहुत पसंद है, उनके साथ खेलना बहुत अच्छा लगता था और यह एक ऐसा सफ़र है जिसमें हम सभी कई सालों से लगे हुए हैं. यह एक या दो साल के काम की बात नहीं है. यह कई सालों से काम करने की बात है.”
उन्होंने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी इस सोच में डूब गए कि मैच कैसे जीते जाएँ, खुद को कैसे चुनौती दें, आत्मसंतुष्ट न हों और किसी भी चीज़ को हल्के में न लें.”
रोहित ने द्रविड़ का नाम लेकर दिया श्रेयबता दें, भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा कप्तान रहे और गंभीर कोच थे इसके बावजूद रोहित ने गंभीर का नाम न लेकर उस दौरे में जो सिखा उस पर बयान दिया है.
“ये वो गुण थे जिन्हें हमने अपने अंदर लाने की कोशिश की और हमें लगा कि बार-बार ऐसा करना एक अच्छा तरीका है. सभी ने इस प्रक्रिया का आनंद लिया. पहला मैच जीतकर जब हम जीत की रेखा पार कर गए, तो हमने उस मैच को पूरी तरह से भूलकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया.”
“टीम की ओर से यह वाकई बहुत अच्छा था और इसी ने मुझे और राहुल भाई को (2024) टी20 विश्व कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी की योजना बनाते समय मदद की हमने इसे बखूबी निभाया।”
“2023 में, हालाँकि हम फाइनल में जीत की रेखा पार नहीं कर पाए, हमने एक टीम के रूप में कुछ करने का लक्ष्य रखा और सभी ने वैसा ही किया,” उन्होंने आगे कहा.
You may also like
मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा, रातें होने लगी ठंडी, राजगढ़ जिले में 16 डिग्री से नीचे आया तापमान
Karwa Chauth 2025 Haryana, Punjab Moonrise Time: गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और अमृतसर में कब होगा चांद का दीदार, जान लें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
10 रुपये का सिक्का असली है या नकली?` ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
हिन्दू लड़के से शादी करने वाली सारा खान का ट्रोलर्स को करारा जवाब: “कोई धर्म नफरत नहीं सिखाता!”
दिल्लीवालो के लिए गुड न्यूज... जल्द ही, वॉट्सऐप के जरिए मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स का भी कर सकेंगे भुगतान