सूडान के उत्तरी दारफुर की राजधानी अल फशर में शुक्रवार तड़के एक बड़ी दर्दनाक घटना हुई। एक अर्धसैनिक संगठन रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) ने ड्रोन से एक मस्जिद पर हमला किया।
यह हमला उस समय हुआ जब मस्जिद में लोग नमाज पढ़ रहे थे। इस हमले में 75 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं।
इस बात की जानकारी एक स्थानीय मेडिकल संगठन सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क ने दी। उन्होंने इस हमले को निहत्थे नागरिकों पर जघन्य अपराध बताया और कहा कि यह हमला मानवता, धर्म और अंतरराष्ट्रीय कानूनों की खुली अनदेखी है।
RSF ने वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी
एक स्थानीय समूह ‘द रेसिस्टेंस कमिटीज इन अल फशर’ ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें मस्जिद के कुछ हिस्से टूटे हुए और वहां कई शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है।
मस्जिद की सही जगह के बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन यह हमला पिछले हफ्तों से हो रहे कई हमलों में से एक है। दरअसल, सूडान की सेना और RSF के बीच अप्रैल 2023 से लड़ाई चल रही है, जो अब एक गृहयुद्ध का रूप ले चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, इस गृहयुद्ध में अब तक कम से कम 40,000 लोग मारे गए हैं, 1.2 करोड़ से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं और कई लोग भुखमरी की कगार पर हैं।
लंबे समय से गृहयुद्ध से जूझ रहा सूडान
गुरुवार को यह लड़ाई ज्यादातर पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में सीमित थी, लेकिन शुक्रवार को RSF ने सीधे नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। सूडान लंबे समय से से जूझ रहा है। राजनीतिक आस्थिरता के कारण कई अर्धसैनिक संगठन खड़े हो गए हैं। जो अब सीधा सरकार को चुनौती दे रहा हैं।
दारफुर विक्टिम्स सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि लोगों ने इलाके में तेज धमाके सुने और ड्रोन उड़ते देखे। वहीं, रेसिस्टेंस कमेटी ने कहा कि RSF ने महिलाओं, बुजुर्गों और शिविरों में रह रहे बेघर लोगों पर हमला किया। यह घटना दिखाती है कि स्थिति कितनी गंभीर और खतरनाक हो चुकी है, और आम नागरिक सबसे ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं।
You may also like
महिंद्रा की गाड़ियां हो गईं इतनी सस्ती, GST कटौती से नीचे आ गए दाम, देखें लिस्ट
बुरे दिन को अच्छे दिन में` बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
साबित करो कि तुम पवित्र हो… महिला का खौलते तेल में डाला हाथ, चिल्लाने पर जान से मारने की दी धमकी, मामला दर्ज
Land For Job Scam: जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला मामले में कोर्ट ने दिया ये निर्देश, लालू यादव और राबड़ी समेत परिवार के कई लोग हैं आरोपी
लहसुन को जेब में रखने से` होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर