शादी 7 जन्मों का बंधन होता है. मगर कुछ लोग इसे शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. बिहार के मुजफ्फरपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां शादी के महज साढ़े पांच महीने ही हुए थे कि एक महिला ने अपने पति को धोखा दे दिया. उसने WhatsApp पर पति को एक मैसेज डाला. लिखा- Sorry मैं अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हूं. यह देख पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे यकीन ही नहीं हुआ कि उसकी पत्नी ऐसा भी कुछ कर सकती है.
पति ने तुरंत घर वालों को इसकी जानकारी दी. तब पता चला कि बहू रानी तो घर से 53 हजार रुपये नकद और करीब 1.70 लाख रुपये के जेवर भी ले गई. यह देख सभी के होश उड़ गए. तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला मिठनपुरा थानाक्षेत्र का है. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया- साहब! मेरी शादी साढ़े पांच महीने पहले शिवहर की रहने वाली युवती से हुई थी. शुरू में सब कुछ सही से चल रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिन से पत्नी किसी अंजान नंबर पर लगातार फोन पर बातचीत करती थी. मुझे तब तो इतना शक नहीं हुआ. मैंने सोचा अपने दोस्तों से बात करती होगी.
पत्नी को ढूंढने की लगाई गुहार
पीड़ित ने आगे बताया- गुरुवार को पत्नी ने मुझे कहा कि वो क्लब रोड स्थित एक कॉलेज में जा रही है. मैंने भी उसे जाने दिया. मगर दोपहर से शाम और शाम से रात हो गई. पत्नी घर नहीं लौटी तो मुझे टेंशन होने लगी. मैंने उसे कॉल किए, मगर उसने मेरा एक भी कॉल नहीं उठाया. मैं उसे घर वालों के साथ मिलकर ढूंढने लगा. बाद में मुझे एक अंजान नंबर से WhatsApp पर मैसेज आया. इसमें उसने मुझे सॉरी लिखा था. साथ ही एक लड़के संग अपनी फोटो भेजी थी. पत्नी ने लिखा था कि वो उससे शादी करने जा रही है. साहब! वो मेरे घर से हजारों का कैश और लाखों के गहने भी ले गई है. उसे ढूंढ दीजिए प्लीज.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मिठनपुरा थाना पुलिस ने कहा- पीड़ित पति की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. मामले की तह तक जाने के लिए छानबीन की जा रही है. आरोपी युवक शिवहर का रहने वाला है. इसे लेकर शिवहर पुलिस से संपर्क किया गया है. पीड़ित की पत्नी और उसके प्रेमी को तलाशा जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा.
You may also like
नाव में बैठे` विद्वान पंडितजी तूफान आया तो डूबने लगी नाव धरा रह गया सारा ज्ञान लेकिन फिर..
शादी के मंडप` में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
गधे से सीख` लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
घर बेचते समय` कितना कैश ले सकते हैं? जानिए कानून क्या कहता है
11:30 बजे आया` वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख