Relationship Mistake: शादी एक या दो दिन का नहीं, बल्कि जिंदगी भर का सफर होता है. ऐसे में शादी की नींव ईमानदारी और विश्वास पर टिकी होती है. लेकिन कई बार ये सवाल मन में उठता है कि क्या पत्नी को अपने पास्ट यानी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताना सही या गलत? हालांकि इसका कोई एक जवाब नहीं है, लेकिन कुछ बातों से इसे समझा जा सकता है. इस खबर में हम आपको ऐसे ही चार जरूरी बातें बताएंगे.
रिश्ता में ईमानदार होना है जरूरी
अगर आप अपनी पत्नी से अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में कुछ बातें शेयर करते हैं, तो इससे आपके रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी. जब आप खुद ही पुरानी बातों का जिक्र करते हैं, तो ऐसे में पत्नी को लगता है कि आप कुछ छिपा नहीं रहे हैं. इससे दोनों के बीच भरोसा बढ़ता है और फ्यूचर में कोई तीसरा उन बातों का इस्तेमाल करके आपके रिश्ते को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.
हर बात नहीं बताना चाहिए
रिश्ते में ईमानदारी और ट्रांसपेरेंसी जरूरी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि पत्नी को हर छोटी-छोटी बातें बताई जाए. जैसे अगर आपकी एक्स के साथ कोई संपर्क नहीं है और रिश्ता पूरी तरह खत्म हो चुका है. तो अगर आप ये बात नहीं भी बताएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कई बार ऐसी बातें करने से, शादी के बाद रिश्ते में खटास आ सकती है.
पत्नी की मानसिकता को समझना है जरूरी
हर इंसान अगर मानसिकता का होता है. ऐसे में कुछ महिलाओं को इन चीजों को लेकर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, वहीं कुछ महिलाएं इन चीजों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाती. कुछ महिलाएं अपने पति के पास्ट को जानना चाहती हैं, तो कुछ इसे जानकर अच्छा महसूस नहीं करती. ऐसे में ऐसी बातें करने से पहले अपनी पत्नी की मानसिकता और फीलिंग्स को समझने की कोशिश करें. अगर आपको लगे कि उन्हें दुख होगा, तो पास्ट के बारे में बता न ही करना ज्यादा बेहतर है.
You may also like
IND vs WI, Innings Highlights: मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमटी
मध्य प्रदेश के इस इलाके में विजयादशमी पर रावण की होती है पूजा, जानिए इसके पीछे वजह क्या है
भूपेन्द्र चौधरी व धर्मपाल सिंह ने स्वयंसेवकों को दी शताब्दी वर्ष की शुभकामनाएँ
सिलचर में सड़क हादसे से गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो को जलाया
आज गांधी जयंती पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 111 कैदी होंगे रिहा