सपने हर किसी की आते हैं। जब भी हमारी आंख लगती है तो हम सपनों की दुनिया में खो जाते हैं। इन सपनों में हमे कई तरह की चीजें दिखती हैं। हर चीज का एक खास मतलब होता है। स्वप्न शास्त्र की माने तो ये सपने हमे भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी देते हैं। आज हम उन सपनों के बारे में जानेंगे जिनका संबंध पैसों से होता है। ये आपके घर मां लक्ष्मी के आने का संकेत देते हैं।
इयररिंग्ससपने में यदि आपको कान की बाली यानि ईयररिंग्स दिख जाए तो ये शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपकी पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म होने वाली है। आपका रुका हुआ धन आपको मिलने वाला है। यदि आप कहीं पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस सपने के आने के बाद कर सकते हैं। आपको लाभ होगा।
अंगूठीयदि आप सपने में खुद को अंगूठी पहने देखें या फिर किसी और से खुद को अंगूठी लेते हुए देखें, तो ये दोनों ही चीजें शुभ होती है। इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी आपके ऊपर मेहरबान है। आपको जल्द कोई बड़ा धन लाभ होने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। पैसों से जुड़ी सभी दिक्कतें दूर होने वाली है।
सांप का बिल
सपने में सांप का बिल देखना शुभ माना जाता है। यदि आप ने इस बिल में सांप को घुसते या निकलते हुए देखा तो इसका अर्थ है आपके घर ढेर सारा पैसा आने वाला है। आपको धन कमाने के नए साधन मिलने वाले हैं। आपकी खाली तिजोरी धन दौलत से भरने वाली है। नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में लाभ होने वाला है।
जलता हुआ दीपकस्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में जलते हुए दीपक को देखना शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है। धन के देवता कुबेर आपके ऊपर अपनी कृपा बरसाने वाले हैं। आप जल्द पैसों से मालामाल होने वाले हैं। आपके घर की आर्थिक दिक्कतें दूर होने वाली है। अटका हुआ पैसा भी मिलने वाला है।
हंसती हुई कन्यायदि आपने सपने में किसी बाल कन्या को मुस्कुराते हुए देख लिए तो समझिए आपके भाग्य खुल गए। कन्याओं को साक्षात मां लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है। इसलिए उन्हें सपने में देखना अत्यंत शुभ होता है। इसका अर्थ है कि लक्ष्मीजी आपके घर में प्रवेश कर चुकी हैं। अब आपको पैसों को लेकर कभी कोई दिक्कत नहीं होगी।
मां लक्ष्मीबहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सपने में मां लक्ष्मी दिखाई देती है। जिन भाग्यशाली लोगों को स्वप्न में मां लक्ष्मी के दर्शन होते हैं उनकी जिंदगी बन जाती है। उनका घर धन और खुशियों से भर जाता है। उन्हें जीवन में पैसों को लेकर कभी कोई चिंता नहीं रहती है। पैसों के मामले में उनका भाग्य चरम सीमा पर होता है।
You may also like
क्या आप बैंक से ऋण ले रहे हैं? ये 5 गलतियां आपका Cibil Score खराब कर सकती
क्या शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी या ट्रम्प टैरिफ का तनाव जारी रहेगा? अगले सप्ताह शेयर बाज़ार कैसा रहेगा?
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…