एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है. बता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.
शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर डांस, विदाई और खाने-पीने की झगड़ों के कई वीडियो वायरल होने लगते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद कभी हम हैरान रह जाते हैं तो कभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वहीं ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है.
बेशर्मी की हद हैबता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.
लोगों ने किया कमेंट – इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मुझे जिंदगी भर एक ही अफसोस रहेगा कि तुम कोरोना काल में आखिर कैसे बच गए. दूसरे ने लिखा है कि ये सब क्या देखना पढ़ रहा है, अच्छा है कि मैं अंधी हूं.
You may also like
6-6-6 Walking Rule : मोटापा, डायबिटीज और हार्ट डिज़ीज से बचने का आसान घरेलू नुस्खा!
स्टॉक मार्केट में पटेल रिटेल की मजबूत एंट्री, लिस्टिंग के बाद बना बिकवाली का दबाव
हिमाचल विधानसभा : अधिकारियों की पुनर्नियुक्ति, धारा 118, उद्योगों के बंद होने, कर्ज के बोझ और आउटसोर्स कर्मचारियों पर उठेंगे सवाल
कुल्लू में व्यास नदी में आई बाढ़ का कहर, कई मकान और दुकानें बह गईं,मनाली-लेह मार्ग बाधित
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4ˈ बजे तक एन्जॉय करते हैं लो