नूंह | हरियाणा के नूंह जिले के निवासी राजेश जिंदल ने हाल ही में दो दुर्लभ गायों की खरीदारी की है, जो अब स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। तावडू के निवासी राजेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी थी, जिसमें डेढ़ से दो फुट ऊंची गायों का जिक्र था, जिनकी ऊंचाई केवल 22 इंच थी। इसके बाद उन्होंने यह भी जाना कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्लभ पुंगनूर नस्ल के संरक्षण की अपील की है।
6 लाख रुपये में खरीदी गई गायें
राजेश ने तय किया कि वह भी इस नस्ल की गायें अपने घर लाएंगे। इसके लिए उन्होंने एक साथी के साथ आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का दौरा किया और वहां एक गौशाला से इन अद्भुत गायों को 6 लाख रुपये में खरीदा।
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
— News Just Abhi (@newsjustabhi) April 28, 2025
गायों की बढ़ती लोकप्रियता
राजेश का दावा है कि प्रदेश में इस नस्ल की गायों को लाने का यह पहला मामला है। इन गायों की उम्र केवल 19 महीने है और उनकी चर्चा इतनी बढ़ गई है कि रेवाड़ी गोकुलपुरा धाम के महंत धीरज गिरी महाराज, पूर्व राज्य मंत्री कुंवर संजय सिंह, और मनोनीत पार्षद सतपाल सहरावत जैसे कई लोग इन्हें देखने आए हैं। महंत धीरज गिरी महाराज ने भी इस नस्ल की गायों को मंगवाने की इच्छा व्यक्त की है।
दुर्लभ गुणों से भरपूर गायें
यह नस्ल शारीरिक रूप से छोटी होती है, लेकिन यह अब विलुप्त होने के कगार पर है। इसके छोटे कद और विशेष गुणों के कारण यह प्रजाति काफी प्रसिद्ध है। इस नस्ल की गायों का मूत्र और गोबर बेचकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है।
You may also like
“घर पर आटा ही नहीं है” टीचर नेˈ पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे
सीना फट गया पैर की खाल उधड़ी मोबाइलˈ पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो समझˈ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस व्यक्ति को पड़ˈ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
दुनिया का इकलौता उड़ता हुआ संतों का मंदिर! जिसे देख वैज्ञानिक भी रह गए दंग, जाने कहां है ये अलौकिक जगह ?