नई दिल्ली: पूरे दलाल स्ट्रीट पर इस समय एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी का शेयर छाया हुआ है।पिछले 7 दिन में यह स्मॉलकैप शेयर 44% से अधिक का रिटर्न बना कर दे चुका है। वहीं पिछले एक महीने में शेयर के भाव 63% तक बढ़ चुके हैं। खास बात यह है कि ब्रोकरेज ने कहा है कि शेयर शॉर्ट टर्म पीरियड में अपनी तेजी बरकरार रख सकता है। शेयर में बुलिश सेंटीमेंट बना हुआ है।
बुधवार को 10% उछलाबुधवार यानी आज शेयर में फिर से 10% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि बीते 11 अगस्त 2025 को शेयर ₹47 के लेवल पर कारोबार कर रहा था आज 1 महीने बाद यह शेयर ₹74 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शेयर अपने वीकली पर 70 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया है। इस दौरान शेयर में हैवी वॉल्यूम भी देखने को मिली है। जिस वजह से आगे भी शेयर में मजबूती बनी रहनी की उम्मीद है।
ब्रोकरेज का क्या है कहना?आनंद राठी ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर का टेक्निकल इंडिकेटर बुलिश सेंटीमेंट दिखा रहा है। शेयर का MACD इस समय बुलिश डायवर्जेंस दिखा रहा है जबकि शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय पॉजिटिव डायवर्जेंस में बना हुआ है जो आगे भी तेजी का मूवमेंट बने रहने का संकेत दिख रहा है।
कितना ऊपर जाएगा शेयरआनंद राठी ने एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर को 70 रुपए से 75 रुपए के प्राइस बैंड में एकम्युलेट यानी की जमा करने का सुझाव दिया है। ब्रोकरेज के द्वारा जोखिम को मैनेज करने के लिए 65 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज कहता है कि शॉर्ट टर्म में ऊपर की तरफ शेयर 85 रुपए के लेवल को टेस्ट करने की पोटेंशियल रखता है।
कंपनी का बिजनेसएमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलईडी स्ट्रीटलाइट्स और वीडियो डिस्प्ले सिस्टम की डिजाइन, डेवलप और उसकी मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल आमतौर पर भारतीय रेलवे, खेल के स्टेडियम, ट्रांसपोर्टेशन हब, पब्लिक इनफॉरमेशन सिस्टमस आदि जगहों पर किया जाता है।
(एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
बुधवार को 10% उछलाबुधवार यानी आज शेयर में फिर से 10% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि बीते 11 अगस्त 2025 को शेयर ₹47 के लेवल पर कारोबार कर रहा था आज 1 महीने बाद यह शेयर ₹74 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शेयर अपने वीकली पर 70 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया है। इस दौरान शेयर में हैवी वॉल्यूम भी देखने को मिली है। जिस वजह से आगे भी शेयर में मजबूती बनी रहनी की उम्मीद है।
ब्रोकरेज का क्या है कहना?आनंद राठी ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर का टेक्निकल इंडिकेटर बुलिश सेंटीमेंट दिखा रहा है। शेयर का MACD इस समय बुलिश डायवर्जेंस दिखा रहा है जबकि शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय पॉजिटिव डायवर्जेंस में बना हुआ है जो आगे भी तेजी का मूवमेंट बने रहने का संकेत दिख रहा है।
कितना ऊपर जाएगा शेयरआनंद राठी ने एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर को 70 रुपए से 75 रुपए के प्राइस बैंड में एकम्युलेट यानी की जमा करने का सुझाव दिया है। ब्रोकरेज के द्वारा जोखिम को मैनेज करने के लिए 65 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज कहता है कि शॉर्ट टर्म में ऊपर की तरफ शेयर 85 रुपए के लेवल को टेस्ट करने की पोटेंशियल रखता है।
कंपनी का बिजनेसएमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलईडी स्ट्रीटलाइट्स और वीडियो डिस्प्ले सिस्टम की डिजाइन, डेवलप और उसकी मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल आमतौर पर भारतीय रेलवे, खेल के स्टेडियम, ट्रांसपोर्टेशन हब, पब्लिक इनफॉरमेशन सिस्टमस आदि जगहों पर किया जाता है।
(एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
उत्तराखंड: रामनगर में वनकर्मियों के सामने अचानक आए तीन बाघ, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
मणिपुर: एनसीसी कैडेट्स को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रशिक्षण, आतंकवाद और दुष्प्रचार से मुकाबला करने पर जोर
एशिया कप : पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराया
डोनाल्ड ट्रंप ने माना रूसी तेल पर टैरिफ के फैसले से भारत संग रिश्ते में आई दरार, बोले- यह आसान काम नहीं
भारत ने फिलिस्तीन के स्वतंत्र देश बनने का किया समर्थन, संयुक्त राष्ट्र में किया वोट, 141 अन्य देशों ने भी किया सपोर्ट