अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी इंटेल बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना बना रही है. कंपनी लगभग 20% यानी 21000 से ज्यादा कर्मचारियों को इंटेल नौकरी से निकालने की घोषणा इसी सप्ताह कर सकती है. यह समय कंपनी के लिए मुश्किल भरा है. यह फैसला नए सीईओ के द्वारा ब्यूरोक्रेसी घटाने और इंजीनियरिंग फोकस बढ़ाने की योजना के अंतर्गत लिया जा रहा है. अगस्त 2024 में इंटेल ने की थी छंटनी पिछले साल अगस्त 2024 में भी कंपनी ने लगभग 15000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. इसके बाद साल 2024 के अंत तक कंपनी में कर्मचारियों की कुल संख्या 1,08,900 थी. साल 2024 की शुरुआत में कर्मचारियों की संख्या 124,800 थी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने कुल कर्मचारियों की संख्या में से 20% की कटौती करने की प्लानिंग कर रही है. वापस लाएंगे इंजीनियरिंग टैलेंट मार्च महीने में ही कंपनी के नए सीईओ ने कहा था कि वह इंजीनियरिंग टैलेंट वापस लेकर आएंगे. इंटेल की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को आसान बनाया जाएगा. अब छंटनी के इस फैसले से दुनिया भर के कर्मचारियों पर असर होगा. कंपनी अपने खर्चों को नियंत्रित करके बिजनेस की नीतियों को आसान करना चाहती है. इंटेल के नए सीईओ कौन हैं?इंटेल के नए सीईओ लिप-बु तान हैं. जिन्होंने मार्च 2025 में ही कंपनी की बागडोर अपने हाथ में ली है. उन्हें कई बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां में नेतृत्व करने का अनुभव प्राप्त है. पिछले कुछ सालों से इंटेल में चिप की बिक्री लगातार काम हो रही है. इनवीडिया से बिछड़ने के बाद अब कंपनी बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. ताकि फिर से ग्राहकों को आकर्षित करके सेल बढ़ाई जा सके.
You may also like
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, अटारी बॉर्डर भी बंद
MI vs SRH: Play Of The Day: इस खिलाड़ी ने पलट दिया मैच का पासा, मुंह ताकते रह गए SRH के बल्लेबाज
पहलगाम हमले पर दिग्विजय सिंह बोले, 'सुरक्षा में ढील कहां हुई, एलजी और केंद्रीय गृहमंत्री कराएं जांच'
कार में बैठे-बैठे लड़के के साथ संबंध बना रही थी कॉलेज की लड़की, दोस्त ने पूछा-कैसा ♩
पहलगाम आतंकी हमला: कोलकाता में भाजपा का शांति जुलूस, मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि