नई दिल्ली: ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी का शेयर आगामी बुधवार 10 सितंबर के कारोबारी दिन में सुर्खियों में बना रह सकता है। दरअसल, मंगलवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद खबर आई है कि ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की योजना में है। यह खबर आज के सत्र में इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट पर अपना प्रभाव छोड़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक प्रमोटर अक्षय ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी के करीब 3.42% हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल के जरिए सेल कर सकते हैं। 3.42% हिस्सेदारी का मतलब Blue Jet Healthcare Ltd कंपनी के 5925925 शेयरों से हैं। यह सारे शेयर पैड अप इक्विटी कैपिटल है। कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती इतनी ही संख्या में अतिरिक्त शेयरों को ओवर सब्सक्रिप्शन का भी विकल भी पेश किया जाएगा जिस वजह से इस पूरे ऑफर की साइज 6.83% तक हो सकती है।
इस ऑफर फॉर सेल के लिए कंपनी के हर ब्लू जेट हेल्थकेयर शेयर के लिए 675 रुपए का फ्लोर प्राइस सेट किया गया है। जो देखा जाए मंगलवार के बंद भाव ₹730 से करीब 8 फ़ीसदी नीचे है। अर्थात डिस्काउंट पर शेयर बेचा जाएगा।
नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए यह इश्यू आगामी 10 सितंबर से खुल जाएगा जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सब्सक्रिप्शन की तारीख 11 सितंबर से खुलेगा।
अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा के पास ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी की करीब 68.99% की हिस्सेदारी मौजूद है यह आंकड़ा 30 जून 2025 तक का है।
ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी का शेयर पिछले 1 वर्ष में 40% की बढ़िया मुनाफा बना कर दिया है जबकि साल 2025 में अब तक यह शेयर 27% का रिटर्न बनाकर दे चुका है हालांकि पिछले 6 महीने से शेयर की कीमतों में सेलिंग प्रेशर के चलते दबाव देखने को मिल रहा है। जिस वजह से इस दौरान शेयर के भाव में 13% की गिरावट देखने को मिली है।
(एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
जानकारी के मुताबिक प्रमोटर अक्षय ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी के करीब 3.42% हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल के जरिए सेल कर सकते हैं। 3.42% हिस्सेदारी का मतलब Blue Jet Healthcare Ltd कंपनी के 5925925 शेयरों से हैं। यह सारे शेयर पैड अप इक्विटी कैपिटल है। कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती इतनी ही संख्या में अतिरिक्त शेयरों को ओवर सब्सक्रिप्शन का भी विकल भी पेश किया जाएगा जिस वजह से इस पूरे ऑफर की साइज 6.83% तक हो सकती है।
इस ऑफर फॉर सेल के लिए कंपनी के हर ब्लू जेट हेल्थकेयर शेयर के लिए 675 रुपए का फ्लोर प्राइस सेट किया गया है। जो देखा जाए मंगलवार के बंद भाव ₹730 से करीब 8 फ़ीसदी नीचे है। अर्थात डिस्काउंट पर शेयर बेचा जाएगा।
नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए यह इश्यू आगामी 10 सितंबर से खुल जाएगा जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सब्सक्रिप्शन की तारीख 11 सितंबर से खुलेगा।
अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा के पास ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी की करीब 68.99% की हिस्सेदारी मौजूद है यह आंकड़ा 30 जून 2025 तक का है।
ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी का शेयर पिछले 1 वर्ष में 40% की बढ़िया मुनाफा बना कर दिया है जबकि साल 2025 में अब तक यह शेयर 27% का रिटर्न बनाकर दे चुका है हालांकि पिछले 6 महीने से शेयर की कीमतों में सेलिंग प्रेशर के चलते दबाव देखने को मिल रहा है। जिस वजह से इस दौरान शेयर के भाव में 13% की गिरावट देखने को मिली है।
(एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
IRE vs ENG 1st Pitch Report: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, जान लीजिए कैसा रहा है डबलिन की पिच का मिजाज़
बच्चे को कभी नहीं खिलानी` चाहिए ये 8 सफेद चीजें, बच्चों के डॉक्टर ने दी माता-पिता को सलाह
नींद और सेहत का सुपरस्टार हार्मोन 'मेलाटोनिन'! रिसर्च क्या कहती है?
ब्याज दरों पर फेड के निर्णय से पहले भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, सरकारी बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी
IRE vs ENG T20 Record: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां देखें T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड