नई दिल्ली: बुधवार की दोपहर को संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का पहले क्वार्टर का रिजल्ट पेश कर दिया है। इस जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 39.7% से फिसल करके 871.84 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1445.20 करोड़ रुपए के लेवल पर था। प्रॉफिट के मोर्चे पर भले ही गिरावट रिपोर्ट हुई हो लेकिन रेवेन्यू सालाना आधार पर 3% से बढ़कर के रिपोर्ट हुआ है।
मुनाफे में गिरावट के बावजूद संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का शेयर बुधवार के दिन 3.46% की तेजी के साथ 93 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। आने वाले गुरुवार यानि 14 अगस्त को यह शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रह सकता है।
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का रेवेन्यू जून क्वार्टर में 30,212 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 29316 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन कंपनी का Ebitda सालाना आधार 2,466 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 2785 करोड़ रुपए के लेवल पर था। अर्थात सालाना आधार पर एबिटडा में गिरावट आई है।
जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन का मार्जिन 8.2% पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 9.6% पर था।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
मुनाफे में गिरावट के बावजूद संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का शेयर बुधवार के दिन 3.46% की तेजी के साथ 93 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। आने वाले गुरुवार यानि 14 अगस्त को यह शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रह सकता है।
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का रेवेन्यू जून क्वार्टर में 30,212 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 29316 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन कंपनी का Ebitda सालाना आधार 2,466 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 2785 करोड़ रुपए के लेवल पर था। अर्थात सालाना आधार पर एबिटडा में गिरावट आई है।
जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन का मार्जिन 8.2% पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 9.6% पर था।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
आखिरकार वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ी चुप्पी, मैनचेस्टर में 'हैंडशेक विवाद' को लेकर बताई पूरी बात
SA VS AUS: ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज से पहले 3 झटके, अफ्रीका के साथ होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने दिया बच्चीˈ को जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
स्वतंत्रता दिवस 2025 पर वीरता पदकों में जम्मू-कश्मीर पुलिस देश में अग्रणी बल बनकर उभरी
झारखंड पुलिस के एक आईपीएस सहित 17 पुलिसकर्मियों को मिला वीरता, राष्ट्रपति और सेवा पदक