शेयर मार्केट में तेज़ी का माहौल बना हुआ है. चुनिंदा स्टॉक में निवेशकों ने मुहूर्त ट्रेडिंग में दिलचस्पी दिखाई. दिवाली का मुहूर्त ट्रेडिंग का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन मंगलवार दोपहर को आयोजित किया गया और इस सेशन में जिन स्टॉक में 2% से अधिक की तेज़ी रही उनमें निवेशकों ने खूब अच्छी तरह खरीदारी की. ऐसा ही एक स्टॉक डेटा पैटर्न रहा, जिसमें मुहूर्त ट्रेडिंग में 2% की तेज़ी रही. Data Patterns (India) Ltd के शेयर 2,840.70 रुपए के लेवलपर ट्रेड कर रहे हैं. डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी का मार्केट कैप 15.91 हज़ार करोड़ रुपए है.
चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट की तैयारीData Patterns India के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक में लगातार तेज़ी बनी हुई है.अक्टूबर माह की शुरुआत में आए ब्रेकआउट के बाद स्टॉक में कंसोलिडेशन हुआ है और अब वह 2900 रुपए की ऊपरी रेंज के करीब है, जहां से फ्रेश अपसाइड ब्रेकआउट हो सकता है. मुहूर्त ट्रेडिंग में डेटा पैटर्न के शेयर में मज़बूत खरीदारी आई है, जो स्टॉक में तेज़ी का आने का संकेत है.
चार्ट पर देखें तो इस डिफेंस स्टॉक में बहुत हेल्दी प्राइस एक्शन बन रहा है जो 2900 रुपए की अपर रेंज ब्रेक होने के बाद इसे 3200 रुपए के अपने हाई लेवल तक ले जा सकता है, जो जून 2025 में बना था. अब जब तक डेटा पैटर्न के शेयर प्राइस 2760 रुपए के लेवल से ऊपर हैं, तब तक इसमें अपट्रेंड जारी रहेगा और अपसाइड ब्रेकआउट की संभावना बनी रहेगी.
डेटा पैटर्न की मई-जून 2025 की मेगा रैली के बाद स्टॉक में रिस्ट्रेसमेंट आया और इसके शेयर प्राइस 3268 रुपए के हाई लेवल से प्रॉफिट बुकिंग करते हुए 30% तक गिर गए. इसके बाद सितंबर 2025 में याने पिछले माह स्टॉक में 2355 रुपए के सपोर्ट लेवल से बाइंग आई और स्टॉक अब एक बार फिर अपट्रेंड में है.
डिफेंस सेक्टर के स्टॉक एक बार फिर चर्चा में आ रहे हैं और यह सेक्टर एक नई रैली देख सकता है. डेटा पैटर्न डिफेंस सेक्टर की एक कर्ज़ मुक्त कंपनी है जिसकी ऑर्डर बुक बढ़ती जा रही है. अगस्त 2025 तक डेटा पैटर्न की ऑर्डर बुक 814 करोड़ रुपए की है.
कंपनी की कमाई लगातार बढ़ रही है और इसकी प्रॉफिटिबिलिटी में भी बढ़ोतरी हो रही है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 15.2% है और पिछले तीन साल में इसकी प्रॉफिटिबिलिटी 31.80% है.
चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट की तैयारीData Patterns India के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक में लगातार तेज़ी बनी हुई है.अक्टूबर माह की शुरुआत में आए ब्रेकआउट के बाद स्टॉक में कंसोलिडेशन हुआ है और अब वह 2900 रुपए की ऊपरी रेंज के करीब है, जहां से फ्रेश अपसाइड ब्रेकआउट हो सकता है. मुहूर्त ट्रेडिंग में डेटा पैटर्न के शेयर में मज़बूत खरीदारी आई है, जो स्टॉक में तेज़ी का आने का संकेत है.
चार्ट पर देखें तो इस डिफेंस स्टॉक में बहुत हेल्दी प्राइस एक्शन बन रहा है जो 2900 रुपए की अपर रेंज ब्रेक होने के बाद इसे 3200 रुपए के अपने हाई लेवल तक ले जा सकता है, जो जून 2025 में बना था. अब जब तक डेटा पैटर्न के शेयर प्राइस 2760 रुपए के लेवल से ऊपर हैं, तब तक इसमें अपट्रेंड जारी रहेगा और अपसाइड ब्रेकआउट की संभावना बनी रहेगी.
डेटा पैटर्न की मई-जून 2025 की मेगा रैली के बाद स्टॉक में रिस्ट्रेसमेंट आया और इसके शेयर प्राइस 3268 रुपए के हाई लेवल से प्रॉफिट बुकिंग करते हुए 30% तक गिर गए. इसके बाद सितंबर 2025 में याने पिछले माह स्टॉक में 2355 रुपए के सपोर्ट लेवल से बाइंग आई और स्टॉक अब एक बार फिर अपट्रेंड में है.
डिफेंस सेक्टर के स्टॉक एक बार फिर चर्चा में आ रहे हैं और यह सेक्टर एक नई रैली देख सकता है. डेटा पैटर्न डिफेंस सेक्टर की एक कर्ज़ मुक्त कंपनी है जिसकी ऑर्डर बुक बढ़ती जा रही है. अगस्त 2025 तक डेटा पैटर्न की ऑर्डर बुक 814 करोड़ रुपए की है.
कंपनी की कमाई लगातार बढ़ रही है और इसकी प्रॉफिटिबिलिटी में भी बढ़ोतरी हो रही है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 15.2% है और पिछले तीन साल में इसकी प्रॉफिटिबिलिटी 31.80% है.
You may also like
हद है! 2 करोड़ का लोन चुकाने के बाद भी बैंक ने नहीं लौटाए जमीन के कागज, नोएडा में 3 पर मुकदमा दर्ज
यूरोफाइटर जेट लेने जा रहे तुर्की के खलीफा एर्दोगन, भारत के दोस्तों पर बढ़त बनाने की तैयारी, F-35 के लिए ट्रंप की खुशामद में जुटे
IND W vs NZ W: क्या बारिश बनेगी वर्चुअल क्वार्टरफाइनल में विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज
60 साल जमीन के अंदर रहा, अब मणिपुर में 'फाड़कर' निकला, चीन-म्यांमार, थाईलैंड रह गए सन्न, कौन हैं मुइवा
8वें वेतन आयोग: सैलरी में बंपर उछाल! फिटमेंट फैक्टर 2.08 तक जाएगा, कब आएगी अधिसूचना?