नई दिल्ली: सोमवार, 29 सितंबर को आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी का शेयर 4.5% की तेजी के साथ 1626 रुपए के लेवल पर चला गया है। आज़ाद इंजीनियरिंग कंपनी ने जापान की कंपनी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ न्यू लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट और प्राइस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। जिसके चलते आज आज़ाद इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 1 हफ्ते में शेयर 3% से अधिक गिर चुका है।
बीते शुक्रवार को ही कंपनी ने अनाउंस करके बताया था कि वह Azad Engineering Ltd कंपनी के साथ एडवांस्ड गैस और थर्मल पावर टरबाइन इंजन के इंजीनियरिंग और स्टेशनरी रोटेटिंग और सेनेटरी और फॉय्ल्स की सप्लाई के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही है। इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 651 करोड़ रुपए है।
जून क्वार्टर अंत के बाद आजाद इंजीनियरिंग कंपनी का ऑर्डर बुक 6000 करोड़ रुपए के लेवल को टच कर गया है। कंपनी का यह मजबूत ऑर्डर बुक कई सालों के मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी को दर्शा रहे है। इसके अलावा कंपनी के स्ट्रक्चरल बिजनेस स्ट्रैंथ को भी दर्शा रही है। न्यू कैपेसिटी एडिशन के बदौलत कंपनी अगले कुछ वर्षों में 30% की रेवेन्यू ग्रोथ और 33–35% की मार्जिन मेंटेन रखने का गाइडेंस दे रही है।
ICICI Securities ने बोला खरीदोआजाद इंजीनियरिंग के शेयर पर हाल में ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग की कवरेज देते हुए 1882 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया था।
चॉइस इंस्टीट्यूशनल ने रेटिंग किया अपग्रेडवहीं दूसरी तरफ चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ब्रोकरेज ने आजाद इंजीनियरिंग शेयर की रेटिंग को अपडेट करके खरीदारी की रेटिंग में बदल दिया है जो पहले रेड्यूस की रेटिंग हुआ करती थी। ब्रोकरेज ने आजाद इंजीनियरिंग के शेयर पर 1865 का टारगेट प्राइस सेट किया है।
2024 का मल्टीबैगर रिटर्नआजाद इंजीनियरिंग शेयर अगस्त महीने में 4% का रिटर्न दिया है। वहीं सितंबर महीने में अब तक 3% का रिटर्न दे चुका है। साल 2025 में शेयर में करीब 7% गिरावट रिपोर्ट हुई है। वहीं 2024 में शेयर ने 148% का मल्टीबैगर रिटर्न देकर के सेट को हैरान कर चुका है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
बीते शुक्रवार को ही कंपनी ने अनाउंस करके बताया था कि वह Azad Engineering Ltd कंपनी के साथ एडवांस्ड गैस और थर्मल पावर टरबाइन इंजन के इंजीनियरिंग और स्टेशनरी रोटेटिंग और सेनेटरी और फॉय्ल्स की सप्लाई के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही है। इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 651 करोड़ रुपए है।
जून क्वार्टर अंत के बाद आजाद इंजीनियरिंग कंपनी का ऑर्डर बुक 6000 करोड़ रुपए के लेवल को टच कर गया है। कंपनी का यह मजबूत ऑर्डर बुक कई सालों के मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी को दर्शा रहे है। इसके अलावा कंपनी के स्ट्रक्चरल बिजनेस स्ट्रैंथ को भी दर्शा रही है। न्यू कैपेसिटी एडिशन के बदौलत कंपनी अगले कुछ वर्षों में 30% की रेवेन्यू ग्रोथ और 33–35% की मार्जिन मेंटेन रखने का गाइडेंस दे रही है।
ICICI Securities ने बोला खरीदोआजाद इंजीनियरिंग के शेयर पर हाल में ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग की कवरेज देते हुए 1882 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया था।
चॉइस इंस्टीट्यूशनल ने रेटिंग किया अपग्रेडवहीं दूसरी तरफ चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ब्रोकरेज ने आजाद इंजीनियरिंग शेयर की रेटिंग को अपडेट करके खरीदारी की रेटिंग में बदल दिया है जो पहले रेड्यूस की रेटिंग हुआ करती थी। ब्रोकरेज ने आजाद इंजीनियरिंग के शेयर पर 1865 का टारगेट प्राइस सेट किया है।
2024 का मल्टीबैगर रिटर्नआजाद इंजीनियरिंग शेयर अगस्त महीने में 4% का रिटर्न दिया है। वहीं सितंबर महीने में अब तक 3% का रिटर्न दे चुका है। साल 2025 में शेयर में करीब 7% गिरावट रिपोर्ट हुई है। वहीं 2024 में शेयर ने 148% का मल्टीबैगर रिटर्न देकर के सेट को हैरान कर चुका है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
महिला वनडे विश्व कप : दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत की जीत, श्रीलंका को 59 रनों से हराया
दिल्ली में पत्नी ने देवर से मिलकर पति की हत्या की साजिश रची
कांगो के पूर्व राष्ट्रपति कबीला को सैन्य अदालत ने उनकी अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई
दिल्ली एनसीआर में नाइटलाइफ के लिए बेहतरीन स्थान
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल: एक ऐतिहासिक मुकाबला