Next Story
Newszop

इस रियल एस्टेट स्टॉक में ऐसा क्या हुआ कि एक ही दिन में महीनों पुराने रजिस्टेंस लेवल टूट गए, 12% की तूफानी तेज़ी

Send Push
शेयर मार्केट में सोमवार को भले ही एक दायरे में ट्रेडिंग हो रही हो, लेकिन रियल एस्टेट के कुछ स्टॉक में आज तूफानी तेज़ी देखी गई. Anant Raj Ltd के शेयर प्राइस में सोमवार को 12% की तेज़ी आई और वह 601.70 रुपए के डे हाई लेवल पर आ गया. स्टॉक ने पिछले एक साल से नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन आज की तेज़ी ने महीनों पुराने रजिस्टेंस लेवल ब्रेक कर दिये. अंनत राज के स्टॉक ने पिछले छह माह में 23% की तेज़ी दिखाई है.



Anant Raj के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक में आज की 12% की तेज़ी के साथ कई महीनों के रजिस्टेंस लेवल ब्रेक हो गए. स्टॉक में 12% की तेज़ी वाली एक स्ट्रांग बुलिश कैंडल बनी जिसके जुलाई 2025 के हाई लेवल 620 की ओर रुख किया. यह लेवल स्टॉक में अब इमिजेट रजिस्टेंस है, लेकिन इससे पहले के चार बड़े रजिस्टेंस लेवल ब्रेक हुए.



अंनत राज के स्टॉक में सोमवार की की तेज़ी पिछले 13 महीनों में इसकी सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है. यह तेज़ उछाल उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि भारत डेटा सेंटर डेवलपर्स के लिए 20 साल तक की टैक्स छूट पर विचार कर रहा है.



मीडिया में आई खबरों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) वित्त मंत्रालय से कैपिटल एसेट्स, जैसे डेटा सेंटर निर्माण, हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग पर लगाए गए जीएसटी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की अनुमति देने का अनुरोध कर सकता है.



अनंत राज रियल एस्टेट कंपनी है, लेकिन साल 2023 में इस कंपनी डेटा सेंटर क्षेत्र में कदम रखा. कंपनी का लक्ष्य इस सेक्टर में 100 अरब रुपए का निवेश करना है.अनंट राज ने हाल ही में 22 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता चालू की है, जिससे इसकी कुल क्षमता 28 मेगावाट हो गई है.



खबर के दम पर आई तेज़ी ने स्टॉक का स्ट्रक्चर बदल दिया है. अनंत राज के स्टॉक में आज से पहले लोअर लो, लोअर हाई पैटर्न बन रहा था, लेकिन अब इसमें एक बड़ी कैंडल से हालात बदल गए हैं. अंनत राज के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 947.90 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 376.15 रुपए का लेवल है. रिसेंट डेवलपमेंट के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस रि-रेटिंग दे सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now