आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 705 अंकों की गिरावट के साथ 80,080 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 211 अंक टूटकर 24,500 के स्तर पर आ गया। इस गिरावट के माहौल में जहां ज्यादातर स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए, वहीं कुछ पेनी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। 5 रुपए से कम कीमत वाले चार पेनी स्टॉक्स ने आज अच्छी तेजी देखने को मिली, जिसमें से एक में 13% तक की तेजी देखने को मिली। आइए एक-एक करके इन चारों स्टॉक्स के बारे में जानते हैं।
विजन सिनेमाज लिमिटेड (Vision Cinemas Ltd)
विजन सिनेमाज लिमिटेड का शेयर आज 13.27% की तेजी के साथ 1.11 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 6.73%, एक महीने में 5.71% और 6 महीने में 0.91% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, इस साल अब तक इस स्टॉक में 21.28% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में भी इस स्टॉक ने 14.62% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 0.90 रुपए और 52 वीक हाई 2.42 रुपए है।
वार्डविजार्ड फूड्स एंड बेवरेजेज लिमिटेड (Wardwizard Foods and Beverages Ltd)
वार्डविजार्ड फूड्स एंड बेवरेजेज का शेयर आज 9.89% की तेजी के साथ 4.78 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 12.21%, एक महीने में 16.87% और 6 महीने में 11.42% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल अब तक इसमें 9.64% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में इस स्टॉक में 41.28% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वार्डविजार्ड फूड्स एंड बेवरेजेज के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह
3.45 रुपए और 52 वीक हाई 8.14 रुपए है।
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Franklin Industries Ltd)
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज का शेयर आज 9.18% की तेजी के साथ 1.07 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में भी इस स्टॉक में 8.08% की तेजी देखने को मिली है। जबकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 24.65% और 6 महीने में 26.21% गिर चुका है। इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 43.09% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल में भी इस स्टॉक ने 23.02% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 0.96 रुपए और 52 वीक हाई 2.30 रुपए है।
फिफ्टी टू वीक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड (52 Weeks Entertainment Ltd)
फिफ्टी टू वीक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड का शेयर आज 8.72% की तेजी के साथ 1.62 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले 5 दिन में इस स्टॉक ने 1.22% का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक 3.18% और 6 महीने में 1.89% की तेजी देखने को मिली है। जबकि, इस साल अब तक इस स्टॉक ने 20.98% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 11.72% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 1.25 रुपए और 52 वीक हाई 2.20 रुपए है।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है। इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश में हमेशा रिस्क होता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें। इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
विजन सिनेमाज लिमिटेड (Vision Cinemas Ltd)
विजन सिनेमाज लिमिटेड का शेयर आज 13.27% की तेजी के साथ 1.11 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 6.73%, एक महीने में 5.71% और 6 महीने में 0.91% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, इस साल अब तक इस स्टॉक में 21.28% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में भी इस स्टॉक ने 14.62% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 0.90 रुपए और 52 वीक हाई 2.42 रुपए है।
वार्डविजार्ड फूड्स एंड बेवरेजेज लिमिटेड (Wardwizard Foods and Beverages Ltd)
वार्डविजार्ड फूड्स एंड बेवरेजेज का शेयर आज 9.89% की तेजी के साथ 4.78 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 12.21%, एक महीने में 16.87% और 6 महीने में 11.42% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल अब तक इसमें 9.64% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में इस स्टॉक में 41.28% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वार्डविजार्ड फूड्स एंड बेवरेजेज के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह
3.45 रुपए और 52 वीक हाई 8.14 रुपए है।
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Franklin Industries Ltd)
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज का शेयर आज 9.18% की तेजी के साथ 1.07 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में भी इस स्टॉक में 8.08% की तेजी देखने को मिली है। जबकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 24.65% और 6 महीने में 26.21% गिर चुका है। इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 43.09% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल में भी इस स्टॉक ने 23.02% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 0.96 रुपए और 52 वीक हाई 2.30 रुपए है।
फिफ्टी टू वीक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड (52 Weeks Entertainment Ltd)
फिफ्टी टू वीक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड का शेयर आज 8.72% की तेजी के साथ 1.62 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले 5 दिन में इस स्टॉक ने 1.22% का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक 3.18% और 6 महीने में 1.89% की तेजी देखने को मिली है। जबकि, इस साल अब तक इस स्टॉक ने 20.98% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 11.72% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 1.25 रुपए और 52 वीक हाई 2.20 रुपए है।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है। इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश में हमेशा रिस्क होता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें। इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
You may also like
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम`
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी`
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?
अंडा चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी`
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं`